राजनीति में करियर बनाने के नाम पर सांसद राकेश राठौर ने किया रेप, मुकदमा दर्ज
- सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर कोतवाली नगर में दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। एक महिला ने शादी का झांसा देने और राजनीतिक करियर में सहायता देने के आश्वासन के नाम पर बलात्कार किए जाने की तहरीर पुलिस को दी है।
यूपी के सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया। सांसद पर रेप के आरोप की खबर लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। शहर कोतवाली पहुंचकर महिला ने सांसद के खिलाफ शादी का झांसी देकर रेप का आरोप लगाया। कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में महिला ने कहा, सांसद राकेश राठौर ने उनसे शादी का वादा और राजनीतिक करियर में सहायता देने के आश्वासन के नाम पर कई बार बलात्कार किया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने कहा है कि दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि महिला सजातीय है।
आरोपों की जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। उनका कहना है कि महिला ने तहरीर में राजनीतिक सहायता देने और शादी करने का झांसा देने के आरोप में साक्ष्य भी दिए हैं। इसमें कॉल रिकार्डिंग और दूसरे इलेक्ट्रानिक साक्ष्य हैं, जिनकी पुष्टि करने के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस सम्बंध में महिला का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। साथ ही महिला ने अदालत में भी नियम 164 के तहत बयान में भी दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि की है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के मुताबिक आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाजपा से विधायक रहे चुके हैं राकेश राठौर
राकेश राठौर 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट से चुनाव जीतकर सांसद बने हैं। राकेश राठौर 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट से चुनाव जीतकर विधायक बने थे। विधायक बनने के बाद कुछ दिन बाद ही राकेश राठौर अपनी ही सरकार के खिलाफ तीखी-टिप्पणी करने लगे थे। राकेश राठौर ने सीएम योगी को लेकर भी टिप्पणी की थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले ही राकेश राठौर ने भाजपा का दामन छोड़कर सपा के साथ आ गए थे। विधानसभा चुनाव में राकेश राठौर को सपा से टिकट नहीं मिली थी, जिसकी वजह से वह सपा का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल