Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़yogi adityanath s minister asked for the support from opposition on the demand of fisherman s reservation

योगी के मंत्री ने विपक्ष से मांगी मदद, कहा-उम्‍मीद है इस मांग को मनवाने में वे देंगे साथ

निषाद पार्टी के अध्‍यक्ष और योगी आदित्‍यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा है कि संविधान बचाओ का नारा देने वाले विपक्ष को मछुवा आरक्षण लागू कराने में उनका साथ देना चाहिए।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान , लखनऊWed, 26 June 2024 01:15 PM
share Share

Sanjay Nishad: निषाद पार्टी के अध्‍यक्ष और योगी आदित्‍यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा है कि संविधान बचाओ का नारा देने वाले विपक्ष को मछुवा आरक्षण लागू कराने में उनका साथ देना चाहिए। मंत्री ने कहा कि संविधान में ही मछुवा समाज के आरक्षण की व्यवस्था है।
 
मीडिया से बातचीत करते हुए संजय निषाद ने कहा कि उम्मीद है कि विपक्ष इस मुद्दे पर साथ देगा। उन्होंने कानपुर सती चौरा घाट को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग प्रदेश सरकार से की। बताया कि आज यानि बुधवार 27 जून को निषाद पार्टी इस घाट पर बड़ा कार्यक्रम का आयोजि‍त करेगी।

संजय निषाद ने बताया कि 28 और 29 जून को लखनऊ में पार्टी का अधिवेशन बुलाया गया है जिसमें लोकसभा चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी। प्रदेश की नई कार्यकारिणी भी गठित की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी एनडीए गठबंधन के तहत कटहरी और मझवा से विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी खड़े करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें