योगी के मंत्री ने विपक्ष से मांगी मदद, कहा-उम्मीद है इस मांग को मनवाने में वे देंगे साथ
निषाद पार्टी के अध्यक्ष और योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा है कि संविधान बचाओ का नारा देने वाले विपक्ष को मछुवा आरक्षण लागू कराने में उनका साथ देना चाहिए।
Sanjay Nishad: निषाद पार्टी के अध्यक्ष और योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा है कि संविधान बचाओ का नारा देने वाले विपक्ष को मछुवा आरक्षण लागू कराने में उनका साथ देना चाहिए। मंत्री ने कहा कि संविधान में ही मछुवा समाज के आरक्षण की व्यवस्था है।
मीडिया से बातचीत करते हुए संजय निषाद ने कहा कि उम्मीद है कि विपक्ष इस मुद्दे पर साथ देगा। उन्होंने कानपुर सती चौरा घाट को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग प्रदेश सरकार से की। बताया कि आज यानि बुधवार 27 जून को निषाद पार्टी इस घाट पर बड़ा कार्यक्रम का आयोजित करेगी।
संजय निषाद ने बताया कि 28 और 29 जून को लखनऊ में पार्टी का अधिवेशन बुलाया गया है जिसमें लोकसभा चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी। प्रदेश की नई कार्यकारिणी भी गठित की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी एनडीए गठबंधन के तहत कटहरी और मझवा से विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी खड़े करेगी।