Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़yogi adityanath government will present biggest budget these schemes will get speed

योगी सरकार कल पेश करेगी अब तक का सबसे बड़ा बजट, इन योजनाओं को मिलेगी रफ्तार 

UP Budget 2024: यूपी का ये बजट आकार में अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा। बजट में लोकसभा चुनाव की झलक देखने को मिल सकती है। तीन से चार नये औद्योगिक गलियारे बनाने का भरकम बजट सरकार दे सकती है।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान , लखनऊSun, 4 Feb 2024 06:24 AM
share Share
Follow Us on

UP Budget 2024: वर्ष 2024-25 के लिए यूपी का बजट सोमवार पांच फरवरी को विधानमंडल में पेश किया जाएगा। जिसका आकार करीब 7.70 लाख करोड़ रुपये तक होने का अनुमान है। यह बजट आकार में अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा। बजट में लोकसभा चुनाव की झलक देखने को मिल सकती है। तीन से चार नये औद्योगिक गलियारे बनाने का भरकम बजट सरकार दे सकती है। इसके साथ ही प्रयागराज में कुंभ की तैयारियां, अयोध्या, काशी व मथुरा जैसे धार्मिक स्थलों के विकास पर खास फोकस दिखने के आसार हैं।

सीएम ने बुलाई कैबिनेट बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की सुबह कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें बजट के मसौदे को मंजूरी दिलाई जाएगी। यूपी सरकार का यह बजट एक फरवरी को संसद में पेश केंद्र सरकार के अंतरिम बजट को सपोर्ट करते हुए नजर आएगा।

लखनऊ मेट्रो के विस्तार को बजट
लखनऊ मेट्रो के विस्तार की योजनाओं को भी बजट मिलने की उम्मीद है। गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज मेट्रो के लिए भी बजट मिल सकता है। प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे योजनाएं भी केन्द्र में रह सकती हैं।

गोरखपुर मेट्रो के लिए बजट की आस
लखनऊ मेट्रो के विस्तार की योजनाओं को भी बजट मिलने की उम्मीद है। गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज मेट्रो के लिए भी बजट मिल सकता है। प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे योजनाएं भी केन्द्र में रह सकती हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें