Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़yogi adityanath government minister swatantra dev singh sudden inspection in gorakhpur locked gate

सुबह-सुबह जल निगम के दफ्तर पहुंचे स्‍वतंत्रदेव, कोई जिम्‍मेदार न दिखा तो गुस्‍से में गेट पर मार दिया ताला 

योगी सरकार में जलशक्ति मंत्री स्‍वतंत्रदेव सिंह सोमवार की सुबह-सुबह गोरखपुर के जल निगम ऑफिस में पहुंच गए जहां कोई जिम्‍मेदार नहीं दिखा तो उन्‍होंने गेट पर ताला मार दिया। विभाग में हड़कंप मच गया है।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, गोरखपुरMon, 16 Jan 2023 01:02 PM
share Share

योगी सरकार में जलशक्ति मंत्री स्‍वतंत्रदेव सिंह सोमवार की सुबह-सुबह गोरखपुर के जल निगम ऑफिस में पहुंच गए जहां कोई जिम्‍मेदार नहीं दिखा तो उन्‍होंने गेट पर ताला मार दिया। इस औचक निरीक्षण में नदारद मिले अधिकारियों-कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मंत्री ने उनसे जवाब तलब किया है। 

जल निगम के अधिशासी अभियंता सुरेश कुमार प्रथम प्रकल्‍प खंड का दफ्तर गोरखपुर के विलंदपुर में है। सोमवार की सुबह 10 बजे के करीब जलशक्ति मंत्री स्‍वतंत्रदेव सिंह वहां औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। स्‍वतंत्रदेव वहां पहुंचे तो दफ्तर खुलने का समय हो चुका था लेकिन मौके पर न तो कोई जिम्‍मेदार अधिकारी मिला और न ही कर्मचारी। बताया जा रहा है कि सिर्फ कुछ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही आसपास मौजूद थे। अधिकारियों-कर्मचारियों की इस लापरवाही पर जलशक्ति मंत्री स्‍वतंत्रदेव काफी नाराज हुए। उन्‍होंने वहां मौजूद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में से ही किसी से ताला लिया और गेट पर लगा दिया। हालांकि वहां से जाते वक्‍त वह चाबी किसी को दे गए। 

जलशक्ति मंत्री के औचक निरीक्षण की सूचना पर जल निगम के अधिकारी-कर्मचारी भागे-भागे मौके पर पहुंचे। उन्‍होंने चाबी लेकर कार्यालय खोला और काम शुरू किया। बताया जा रहा है कि मंत्री ने विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को समय से दफ्तर आने और मौजूद रहने की सख्‍त हिदायत दी है। इस बारे में पूछे जाने पर अधिशासी अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि उनके पास गोरखपुर के अलावा संतकबीनगर का भी चार्ज है। उन्‍होंने बताया कि संतकबीरनगर से लौट रहे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें