आसाराम बापू की रिहाई के लिए महिलाओं ने उठाई आवाज, कहा- निर्दोष हैं
आसाराम बापू जोधपुर न्यायालय की आजीवन कारावास की सजा मिलने के बाद पिछले कई वर्षों से जोधपुर कारावास में सजा काट रहे हैं। लेकिन उनके भक्तों की भक्ति कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। आज भी उनके भक्तों...
आसाराम बापू जोधपुर न्यायालय की आजीवन कारावास की सजा मिलने के बाद पिछले कई वर्षों से जोधपुर कारावास में सजा काट रहे हैं। लेकिन उनके भक्तों की भक्ति कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। आज भी उनके भक्तों का अपने गुरु आसाराम बापू में दृढ़ विश्वास है।
उनका स्पष्ट कहना है कि हमारे बापू निर्दोष हैं उन्हें एक गहरी साजिश के तहत फंसाया गया है। इसी आशा के साथ महिला दिवस के अवसर पर महिला उत्थान मंडल के तत्वावधान में महिलाओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में आसाराम बापू द्वारा जनहित में किए गए कार्य जैसे तुलसी पूजन दिवस, महिला उत्थान मंडल, बाल संस्कार केंद्र, व्यसन मुक्ति अभियान, गरीबों में अनाज एवं मकान वितरण आदि का हवाला देते हुए उनकी बड़ी उम्र एवं बीमारियों का उल्लेख किया गया है। इसके साथ ही यह दावा भी किया गया है कि आसाराम बापू निर्दोष हैं उन्हें साजिश करके फसाया गया है।आसाराम बापू को रिहा करने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से सृष्टि गुप्ता, सुमन गुप्ता ,सिंपल गुप्ता, विमला शुक्ला, माया चौधरी, बीना गुप्ता, अनीता साहू, सुमन गुप्ता, प्रिंसी गुप्ता, पूनम मिश्रा, रीता कसौधन, माधुरी साहू, छाया साहू एवं मंजू गुप्ता आदि शामिल रही।