Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़who is better between varun gandhi and rahul gandhi maneka gandhi gave this answer

राहुल गांधी के बारे में क्‍या बोलीं मेनका गांधी? वरुण से तुलना पर दिया ये जवाब

सुल्‍तानपुर सीट से बीजेपी की प्रत्‍याशी मेनका गांधी ने अपने बेटे वरुण गांधी और भतीजे राहुल गांधी के बारे में पूछे जाने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने वरुण को टिकट न मिलने के बारे में भी अपनी बात रखी।

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान , सुल्‍तानपुरThu, 23 May 2024 01:12 PM
share Share

Maneka Gandhi News: यूपी की सुल्‍तानपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्‍याशी मेनका गांधी ने अपने बेटे वरुण गांधी और भतीजे राहुल गांधी के बारे में पूछे जाने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने वरुण को टिकट न मिलने के बारे में भी एक बार फिर अपनी बात सामने रखी। इस बारे में पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा कि सबके अपने-अपने रास्‍ते हैं। अपनी-अपनी किस्‍मत है। यदि काबलियत है तो सब अपना रास्‍ता ढूंढेंगे।इससे ज्‍यादा बोलें। उन्‍होंने कहा कि मैं कभी एक से दूसरे की काबिलियत पर नहीं बोलती। सबके अपने-अपने रास्‍ते और तरीके हैं।

भाजपा सांसद मेनका गांधी ने कहा कि मौका क्षमता पर निर्भर करता है। जिसके पास क्षमता है वह अपना रास्ता बना ही लेगा। उन्‍होंने यह भी कहा कि यह गलत धारणा है कि पार्टियां सांसद चलाते हैं। भाजपा में करोड़ों लोग हैं जो इसे चलाते हैं। सांसद तो सिर्फ 300-400 ही हैं। क्या हमें नहीं लगता कि बाकी लोग नेता हैं?

वरुण गांधी और राहुल गांधी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा  कि हर किसी की अपनी राह और किस्मत होती है। मैं कभी भी किसी की क्षमता के बारे में नहीं बोलती हूं। 

वरुण को खुश देखना चाहती हूं

जीत के बारे में सवाल पर मेनका गांधी ने कहा कि हर प्रत्‍याशी सोचता है कि मेरी जीत होगी। मैं भी अलग नहीं हूं। पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट कटने के सवाल पर मेनका गांधी बोलीं कि जो हो गया सो हो गया। अब आगे चलें? विपक्ष के 79 सीटें जीतने के दावे पर उन्‍होंने कहा कि सुल्‍तानपुर तो नहीं जीतेंगे। तो अन्‍य सीटों पर बीजेपी का क्‍या होगा यह पूछे जाने पर मेनका गांधी ने कहा कि मैं सिर्फ सुल्‍तानपुर का देख रही हूं। वरुण को किस मुकाम पर देखना चाहती हैं? इस सवाल पर मेनका गांधी ने कहा कि मैं उसे खुश देखना चाहती हूं।

सुल्‍तानपुर में 25 मई को मतदान 

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों और बलरामपुर जिले की गैंसण्डी विधानसभा के उपचुनाव का प्रचार गुरुवार की शाम को थम जाएगा। इसी के साथ शनिवार 25 मई को होने वाले मतदान की तैयारी शुरू हो जाएगी। जिन सीटों पर मतदान होना है कि उनमें सुल्‍तानपुर के अलावा प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज (सु.), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (सु.) और भदोही। इनमें से 12 सीटें सामान्य श्रेणी की और दो सुरक्षित हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें