यूपी में गाय को बचाने में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, भीषण हादसे में 3 दोस्तों की मौत
आगरा के बाह थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार गोवंश को बचाने के प्रयास में असंतुलित हो गई। कार में सवार एक ही गांव के तीन दोस्तों की मौत हो गई। इन मौतों से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
आगरा के बाह थाना क्षेत्र में बिजकौली के पास सोमवार रात तेज रफ्तार कार गोवंश को बचाने के प्रयास में असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों युवक एक ही गांव के थे। इससे पूरे गांव में उनकी मौत की खबर से हड़कंप मच गया।
बाह थाना क्षेत्र के पुरा नीमडांडा गांव के तीन दोस्त विपिन की कार से सोमवार रात करीब 9.30 बजे बटेश्वर की तरफ से लौट रहे थे। बिजकौली के पास तेज रफ्तार कार गोवंश को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई। गाड़ी संभलती, लेकिनि इससे पहले ही वो नीम के पेड़ से जाकर टकरा गई। हादसे के बाद मची चीख-पुकार को सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
एक्सीडेंट इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गये। तीनों मौत की वजह कार की तेज रफ्तार रही। हादसा इतना भीषण था कि कार का इंजन ड्राइविंग सीट तक पहुंच गया। पीछे वाली सीट उखड़कर आगे आ गई। ग्रामीणों ने कार चला रहे विपिन पुत्र सुरेश (25), सूरज पुत्र मुन्नालाल (22) तथा श्यामसुंदर पुत्र रामौतार निवासीगण पुरा नीमडांडा को बाहर निकाला। हादसे के तुरंत बाद सूरज और श्याम सुंदर की मौत हो गई थी जबकि विपिन की सांसें अब भी चल रहीं थी। आनन-फानन में विपिन को इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही विपिन ने दम तोड़ दिया और उसकी भी मौत हो गई।
तीनों दोस्तों के मरने की खबर उनके घरवालों तक पहुंचा दी गई थी। सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शवों को पोस्टर्माटम के लिए लाया गया तो घरवालों के बीच चीख-पुकार मच गई। महिलाओं समेत परिवारीजन चीख उठे। श्याम सुंदर की पत्नी रामप्यारी अपने बच्चों के साथ बेसुध हो रहीं थीं। विपिन की पत्नी आरती का भी रो रोकर बुरा हाल था। परिवार वालों ने बताया कि तीनों दोस्त हमेशा एक साथ रहते थे। तीनों मजदूरी करते थे। सूरज की शादी अभी नहीं हुई थी।