Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़When floods blocked roads two brothers set out carrying their sister body on their shoulders and walked for five kilometers lakhimpur VIDEO viral

बाढ़ ने बंद किए रास्ते तो कंधे पर बहन का शव लादकर निकल पड़े दो भाई, पांच किलोमीटर तक चले पैदल, देखें VIDEO

यूपी के खीरी जिले के पलिया में बाढ़ से सड़क बाधित होने के कारण जेब में पैसे होने के बावजूद एक भाई अपनी बहन की लाश को पांच किलोमीटर तक कंधे पर लादकर चलता रहा।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखीमपुर पलिया कलांThu, 11 July 2024 06:04 PM
share Share

बाढ़ की विभीषिका के बीच साधन-संसाधन के अभाव में मजबूरियां किस तरह लोगों को लाचार बना देती हैं, इसकी बानकी यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के पलिया में साफ देखने को मिली है। यहां दो भाई अपने बहन का शव कंधे पर ले जाते नजर आए। दोनों भाइयों के पास पैसे भी थे लेकिन बाढ़ की तबाही के चलते कई रास्ते बंद हो गए। इस कारण आवागमन भी पूरी तरह से बंद हो गया। आवागमन बंद होने के कारण बहन को किसी दूसरे अस्पताल नहीं ले जाया जा सका। बाढ़ के कहर के कारण दोनों भाइयों का पैसा भी धरा का धरा रह गया। नतीजा ये हुआ कि बहन के शव को दोनों भाई कंधे पर लादकर रेलवे लाइन के किनारे-किनारे करीब पांच किलोमीटर तक पैदल चल दिए। हालांकि इसके बाद भी दोनों भाइयों न तो प्रशासन से मदद मांगी और न ही किसी और से। बहन के शव को कंधे पर लादकर जब दोनों भाइयों का वीडियो वायरल हुआ तो अफसरों को इसकी जानकारी हुई।

स्थानीय लोगों के पूछने पर उसने बताया कि मैलानी थाना क्षेत्र के ऐलनगंज गांव का रहने वाला है। बहन के साथ दो भाई पलिया में रहकर पढ़ाई करते थे। आठ दिन पहले उसकी बहन को टाइफाइड हो गया था। पलिया के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। पिछले दो दिन से उसकी हालत बिगड़ती जा रही थी। इसी बीच बुधवार को शारदा नदी की बाढ़ का पानी पलिया में घुस गया और शहर से निकलने के सभी रास्ते बंद हो गए। मजबूरी में वह बहन का बेहतर इलाज कराने के लिए दूसरे अस्पताल भी नहीं ले जा सका। गुरुवार को बहन की मौत होने पर जब कोई वाहन नहीं मिला तो दोनों भाई उसका शव कंधे पर उठाकर गांव के लिए निकल पड़े।

पहले तांगे के जरिए वे शव को अतरिया तक लेकर गए। उसके बाद कंधे पर लादकर पांच किलोमीटर पैदल चले। फिर कुछ दूर तक नाव का सहारा लिया, उसके बाद गाड़ी के जरिए गांव पहुंचे। पलिया के एसडीएम कार्तिकेय सिंह का कहना है कि पीड़ित परिवार ने यदि प्रशासन से मदद मांगी होती तो उनकी सहायता जरूर की जाती। फिलहाल इस मामले से संबंधित उन्हें कोई विशेष जानकारी नहीं है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख