Weather Alert: आगरा और सीतापुर सहित यूपी के 15 जिलों में भारी बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में अभी भी यह सामान्य ही है। इसी बीच मौसम विज्ञान विभाग के आंचलिक केंद्र लखनऊ ने बताया है कि अगले तीन...
उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में अभी भी यह सामान्य ही है। इसी बीच मौसम विज्ञान विभाग के आंचलिक केंद्र लखनऊ ने बताया है कि अगले तीन घंटे में आगरा और सीतापुर समेत प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
लखनऊ मौमस केंद्र के मुताबिक, अगले तीन घंटे में यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, बाराबंकी, अयोध्या, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर और देवरिया जिले व इनके आसपास के इलाकों में शाम 7.30 तक बारिश की संभावना है।
Rain/thundershowers & lightning are very likely to occur today during next 3 hours (valid up to 7:30 PM) at isolated places over Sitapur, Bahraich, Shravasti, Balrampur, Barabanki, Ayodhya, Sant Kabir Nagar, Ambedkarnagar, Deoria districts & adjoining areas: IMD
— ANI UP (@ANINewsUP) June 27, 2020
इसके अलावा, हरदोई, कन्नौज, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस और मथुरा जिले व आसपास के इलाकों में 8.20 तक बारिश हो सकती है। बता दें कि दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून पूरे उत्तर प्रदेश में पहुंच चुका है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 29 जून तक बदली-बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं।
Rain/thundershowers and lightning are very likely to occur today during next three hours (valid up to 20:20 hrs. IST) at isolated places over Hardoi, Kannauj, Agra, Firozabad, Hathras, Mathura districts and adjoining areas: Meteorological Centre, Lucknow
— ANI UP (@ANINewsUP) June 27, 2020
गुरुवार की शाम से शुक्रवार की सुबह के बीच पूर्वी यूपी के अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई। कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश दर्ज की गयी। इस दरम्यान पश्चिमी यूपी में भी गरज-चमक के साथ बारिश हुई या बौछारें पड़ीं। इस अवधि में प्रदेश में सबसे अधिक 12 सेमी बारिश सलेमपुर में रिकॉर्ड की गई।
इसके अलावा एल्गिनब्रिज में 9, फुर्सतगंज में 8, चन्द्रदीपघाट में 7, बाराबंकी जिले के रामनगर व फतेहपुर, बलरामपुर व अंकिनघाट में 6-6, चुर्क, सफीपुर, जौनपुर, अकबरपुर, कन्नौज, सुल्तानपुर में 5-5, रॉबर्ट्सगंज, बहराइच, आजमगढ़, फतेहपुर के बिंदकी, बलिया के तुर्तीपार, जौनपुर, बदायूं, बरेली, आंवला में 4-4 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई।