Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Weather Alert Heavy Rain Likely In 15 Districts Of Uttar Pradesh including Agra and Sitapur IMD Monsoon UP Weather Update

Weather Alert: आगरा और सीतापुर सहित यूपी के 15 जिलों में भारी बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में अभी भी यह सामान्य ही है। इसी बीच मौसम विज्ञान विभाग के आंचलिक केंद्र लखनऊ ने बताया है कि अगले तीन...

Abhishek Tiwari हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 27 June 2020 05:40 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में अभी भी यह सामान्य ही है। इसी बीच मौसम विज्ञान विभाग के आंचलिक केंद्र लखनऊ ने बताया है कि अगले तीन घंटे में आगरा और सीतापुर समेत प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

लखनऊ मौमस केंद्र के मुताबिक, अगले तीन घंटे में यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, बाराबंकी, अयोध्या, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर और देवरिया जिले व इनके आसपास के इलाकों में शाम 7.30 तक बारिश की संभावना है।

— ANI UP (@ANINewsUP) June 27, 2020

इसके अलावा, हरदोई, कन्नौज, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस और मथुरा जिले व आसपास के इलाकों में 8.20 तक बारिश हो सकती है। बता दें कि दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून पूरे उत्तर प्रदेश में पहुंच चुका है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 29 जून तक बदली-बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं।

— ANI UP (@ANINewsUP) June 27, 2020

गुरुवार की शाम से शुक्रवार की सुबह के बीच पूर्वी यूपी के अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई। कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश दर्ज की गयी। इस दरम्यान पश्चिमी यूपी में भी गरज-चमक के साथ बारिश हुई या बौछारें पड़ीं। इस अवधि में प्रदेश में सबसे अधिक 12 सेमी बारिश सलेमपुर में रिकॉर्ड की गई।

इसके अलावा एल्गिनब्रिज में 9, फुर्सतगंज में 8, चन्द्रदीपघाट में 7, बाराबंकी जिले के रामनगर व फतेहपुर, बलरामपुर व अंकिनघाट में 6-6, चुर्क, सफीपुर, जौनपुर, अकबरपुर, कन्नौज, सुल्तानपुर में 5-5, रॉबर्ट्सगंज, बहराइच, आजमगढ़, फतेहपुर के बिंदकी, बलिया के तुर्तीपार, जौनपुर, बदायूं, बरेली, आंवला में 4-4 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें