Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़warrant issued on two companies running in absentia in piyush jain case rs 197 crore recovery case

पीयूष जैन केस, 197 करोड़ बरामदगी मामले में गैरहाजिर चल रही दो कंपनियों पर वारंट जारी

इत्र कारोबारी पीयूष जैन से 197 करोड़ रुपये बरामदगी के मामले में लंबे समय से गैरहाजिर चल रहीं दो कंपनियों के खिलाफ स्पेशल CJM की कोर्ट ने शुक्रवार को गैर जमानती वारंट जारी किया है।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, कानपुरSat, 4 May 2024 08:28 AM
share Share

Piyush Jain's news: इत्र कारोबारी पीयूष जैन से 197 करोड़ रुपये बरामदगी के मामले में लंबे समय से गैरहाजिर चल रहीं दो कंपनियों के खिलाफ स्पेशल सीजेएम की कोर्ट ने शुक्रवार को गैर जमानती वारंट जारी किया है। एक आरोपी को 11445 पन्ने की चार्जशीट सीडी में दी गई। कोर्ट से गैरहाजिर पीयूष जैन समेत नौ आरोपियों ने हाजिरी माफी दी। अब कोर्ट ने 16 मई को सभी आरोपियों को तलब किया है।

कन्नौज के इत्र कारोबारी से बरामद 197 करोड़ रुपये के मामले में पीयूष जैन समेत 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसमें से पीयूष जैन समेत 11 हाजिर हो चुके हैं। अभी तक मेसर्स ओडोकेम इंडस्ट्रीज जैन गली कन्नौज और मेसर्स कुशल चंद्र जैन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड मुंबई अभी तक पेश नहीं हुई है। स्पेशल सीजेएम की कोर्ट में सिर्फ शैलेंद्र मित्तल और दीपक अग्रवाल मौजूद हुए। बाकी पीयूष जैन, विजय लक्ष्मी जैन, महेश चंद्र जैन, प्रवीण जैन, रजत जैन, मेसर्स गणपति रोड द्वारा रजत जैन, मेसर्स त्रिमूर्ति फ्रेगरेंस द्वारा रमेश कुमार, सुनील ए हिरानी, कल्पना जैन, अम्बरीश जैन हाजिर नहीं हुए। सभी की ओर से हाजिरी माफी का प्रार्थना-पत्र दिया गया।

ओडोकेम इंडस्ट्रीज और कुशल चंद्र जैन इंटरनेशनल पर कार्रवाई
विशेष लोक अभियोजक अम्बरीश टंडन ने बताया कि कोर्ट ने लंबे समय से गैरहाजिर मेसर्स ओडोकेम इंडस्ट्रीज जैन गली कन्नौज और मेसर्स कुशल चंद्र जैन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। दोनों कंपनियों को तलब किया गया है। आरोपी दीपक अग्रवाल को 11445 पन्ने की चार्जशीट की सीडी दी गई। मामले में पीयूष जैन, शैलेंद्र मित्तल और दीपक अग्रवाल ही सिर्फ हाजिर चल रहे हैं।

सोना तस्करी में पेनाल्टी देकर बरी हो चुके पीयूष जैन
पीयूष जैन के घर से बरामद 23 किलो सोने के मामले में वह फिलहाल बरी हो चुके हैं। बरामद सोने के मामले में पीयूष जैन ने 1.10 करोड़ रुपये की पेनाल्टी जमा की है। जुर्म स्वीकार करने पर कोर्ट ने उनको बरी कर दिया है। फिलहाल अभी 197 करोड़ रुपये बरामदगी के मामले में लगातार सुनवाई हो रही है। फिलहाल कई आरोपी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तारी से बचे हुए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें