वाराणसी में बदला मौसम: चार विमान आसमान में कई घंटे तक काटते रहे चक्कर
वाराणसी जिले के के लाल शास्त्री अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मौसम में बदलाव होने के कारण सुबह दृश्यता सामान्य से काफी कम हो गई। जिस वजह से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे चार विमान आसमान में घंटो चक्कर काटते रहे।
यूपी में सर्दी और कोहरे का असर आम आदमी पर ही नहीं रेल और हवाई यातायात पर भी पड़ा है। रविवार को वाराणसी जिले के के लाल शास्त्री अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मौसम में बदलाव होने के कारण सुबह दृश्यता सामान्य से काफी कम हो गई। अन्य शहरों से वाराणसी एयरपोर्ट परीक्षेत्र में पहुंचे विमानों को रनवे पर उतरने के बजाय हवा में ही कई चक्कर काटते पड़ गए। जानकारी के अनुसार दिल्ली मुम्बई, हैदराबाद और बेगलुरु से उड़ान भरकर अपने निर्धारित समय पर वाराणसी पहुंचे चार विमान घंटों हवा में ही चक्कर काटते रहे।
दोपहर 12 बजे तक हवाई अड्डे पर दृश्यता लगभग 600 मीटर ही रहा, रनवे पर विमान को उतरने के लिए 900 मीटर दृश्यता की आवश्यकता होती है। इससे कम दृश्यता होने पर विमान को रनवे पर उतरने में असुविधा होती है। इंडिगो 6ई 915 हैदराबाद से उड़ान भरकर अपने निर्धारित समय पर वाराणसी हवाई परिक्षेत्र में पहुचा। दृश्यता कम होने की वजह से विमान हवा में करीब एक घण्टे चक्कर लगाने के बाद कोलकाता के लिए डायवर्ट हो गया। दूसरा विमान 6ई 6543 मुम्बई से वाराणसी पहुचा हवा में कई चक्कर लगाने के बाद लखनऊ के लिए डायवर्ट हो गया।
वही तीसरा विमान गो फर्स्ट जी8, 381 मुम्बई से उड़ान भरकर वाराणसी हवाई परीक्षेत्र में चक्कर लगाने के बाद रांची के लिए डायवर्ट हो गया। इसी तरह इंडिगो 6ई 897 बेगलुरु से उड़ान भरकर वाराणसी पंहुचा। दृश्यता कम होने की वजह से विमान को उतरने की इजाजत नहीं मिली डायवर्ट कर लखनऊ भेज दिया गया। एयरपोर्ट से विमानों के डायवर्ट होने से यात्रियों और उनके परिजन सहित काफ़ी परेशान रहे।