कोरोना को लेकर सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, मास्क को लेकर जागरुकता बढ़ाने और अलर्ट रहने का निर्देश
चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को अलर्ट रहने और लोगों को मास्क लगाने को लेकर जागरूक करने का निर्देश दिया है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कुछ देशों में कोविड के मामलों में हालिया वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार राज्य स्तरीय स्वास्थ्य सलाहकार समिति के परामर्श से कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए एक नई नीति बनाएगी।
योगी ने गुरुवार सुबह राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ कोविड समीक्षा बैठक में कहा कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना का कोई ताजा मामला नहीं आया है। उन्होंने कहा कि कोविड मैनेजमैंट की स्थिति अच्छी होने की वजह से स्थित नियंत्रण में है लेकिन कोविड के मामलों पर कड़ी निगरानी रखी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग बेहतर समन्वय के साथ तैयारी करे। राज्य स्तरीय स्वास्थ्य सलाहकार समिति के परामर्श से नीति तय की जाएगी। सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा है कि वो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ लगातार संवाद बनाए रखें।
बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से अलग-अलग देशों में कोरोना के नए मामलों में वृद्धि देखी जा रही है लेकिन उत्तर प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है। दिसंबर में प्रदेश का कोविड पॉजिटिविटी रेट 0.01% रहा है। वर्तमान में राज्य में कुल कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 62 है। पिछले 24 घंटों में 27,208 कोरोना टेस्ट किए गए हैं जिनमें एक भी पॉजिटिव नहीं मिला है।
उन्होंने कहा कि संभव है कि आने वाले दिनों में नए मामलों में बढ़ोतरी हो, इसलिए हमें सतर्क रहना होगा। यह घबराने का नहीं बल्कि सतर्क और सावधान रहने का समय है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में कोविड से बचाव के लिए ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट और वैक्सीनेशन की रणनीति सफल साबित हुई है।
सीएम योगी ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा। अस्पताल, बस, रेलवे स्टेशन और बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को फेस मास्क पहनने के लिए जागरूक करें और इसके लिए जन संबोधन प्रणाली को सक्रिय करें