Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़uttar pradesh government give pay scale promotion to 53 PCS officers

यूपी: 53 पीसीएस अफसरों को राज्य सरकार तोहफा, वेतनमान में मिली प्रोन्नति

उत्तर प्रदेश सरकार ने 53 पीसीएस अफसरों को वेतनमान वाली प्रोन्नति दी है। एक रिटायर आईएएस अधिकारी जैनेंद्र कुमार सिंहल को भी वेतनमान प्रोन्नति का लाभ दिया गया है। विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक संजय...

लखनऊ, विशेष संवाददाता Wed, 19 Sep 2018 11:07 PM
share Share

उत्तर प्रदेश सरकार ने 53 पीसीएस अफसरों को वेतनमान वाली प्रोन्नति दी है। एक रिटायर आईएएस अधिकारी जैनेंद्र कुमार सिंहल को भी वेतनमान प्रोन्नति का लाभ दिया गया है। विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक संजय कुमार सिंह ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिए हैं। गन्ना एवं चीनी विभाग के संयुक्त सचिव व यूपी पीसीएस एसोसिएशन के महासचिव पवन गंगवार और नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव को इस पदोन्नति के बाद विशेष सचिव पदनाम भी प्रदान किया गया है।

आदेश के अनुसार चार वरिष्ठ पीसीएस अफसरों शेष नाथ आरएफसी कानपुर, धीरेंद्र प्रताप सिंह एमडी यूपी एग्रो लखनऊ, अच्छे लाल सिंह यादव विशेष सचिव एपीसी ब्रांच और डा. कंचन शरण एडीएम प्रोटोकाल आगरा को उच्चतर से उच्चतम वेतनमान में प्रोन्नति देते हुए ग्रेड पे 8900 रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया है। 

इसी तरह 49 पीसीएस अफसरों को विशेष वेतनमान से उच्चतर वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है। इन सभी की ग्रेड पे 8700 रुपये से बढ़ाकर 8900 रुपये कर दी गई है। प्रोन्नति पाने वालों में शिवपूजन, मनोज राय, निधि श्रीवास्तव, खेमपाल सिंह, संजय चौहान, सुनील चौधरी, संतोष शर्मा, अरुण कुमार द्वितीय, श्याम बहादुर सिंह, उदय सिंह, पवन कुमार गंगवार, ब्रजेश कुमार, हरिकेश चौरसिया, महेंद्र सिंह, रवींद्र पाल  सिंह, अनिल कुमार, कृष्ण नारायण उपाध्याय, प्रभुनाथ, विंध्यवासिनी राय, महेंद्र राय, हरीराम, रामसूरत पांडेय, मनोज सिंघल, कुंज बिहारी अग्रवाल, अशोक श्रीवास्तव, राम केवल, अधर किशोर मिश्रा, सर्वेश कुमार, मुनींद्र नाथ उपाध्याय, ओम प्रकाश सिंह, नगेंद्र शर्मा, दयाशंकर पांडेय, भिखारी राम, सोमदत्त मौर्य, लक्ष्मीशंकर सिंह, राम निवास शर्मा, वंदना त्रिपाठी, समीर, अर्चना गहरवार, कुमार विनीत, विशाल सिंह, धनंजय शुक्ला, कपिल सिंह, आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, कामता प्रसाद सिंह, राम सहाय यादव, अतुल सिंह, राम सिंह वर्मा और मंजूलता शामिल हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें