Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UPRTOU Exam Open University exam will be held in UP jail read date and schedule

UPRTOU Exam: यूपी की जेल में होंगी ओपन यूनिवर्सिटी की परीक्षा, पढ़ें तारीख और शेड्यूल

यूपी की आठ जेलों में ओपन यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं होंगी। ये परीक्षाएं 2 अगस्त से आयोजित की जाएंगी। प्रदेश में ओपन यूनिवर्सिटी के 8 जेल समेत 139 केंद्रों पर 60 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

Srishti Kunj देवेन्द्र देव शुक्ल, प्रयागराजSun, 31 July 2022 08:00 AM
share Share

प्रयागराज। यूपी की आठ जेलों में ओपन यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं होंगी। ये परीक्षाएं 2 अगस्त से आयोजित की जाएंगी। प्रदेश में ओपन यूनिवर्सिटी के 8 जेल समेत 139 केंद्रों पर 60 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की सत्र जुलाई -2022 की परीक्षाएं प्रदेश के 139 केंद्रों पर दो अगस्त से प्रारंभ हो रही हैं। इन परीक्षा केंद्रों में आठ केंद्रीय कारागार भी शामिल हैं। परीक्षा में लगभग 60 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने बताया की परीक्षाएं 14 सितंबर तक संचालित की जाएंगी।  

उन्होंने बताया कि प्रमाण पत्र, डिप्लोमा तथा पीजी डिप्लोमा की परीक्षाएं दो अगस्त से आठ अगस्त तक तीन पालियों में प्रातः 7:00 से 10 बजे तक, 11 से दो बजे तक तथा तीन से छह बजे तक आयोजित की जाएंगी। स्नातक और परास्नातक तथा शेष परीक्षाएं 10 अगस्त से 14 सितंबर तक दो पालियों में नौ से 12 तथा दोपहर 1 से 4 बजे तक होंगी। उन्होंने बताया कि सभी विषयों के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन कर दिए गए हैं। जिन्हें डाउनलोड कर परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि सभी पाठ्यक्रमों के छात्रों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन अपलोड कर दिए गए हैं, जिन्हें उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट- http://www.uprtou.ac.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जेल बंदियों को शिक्षा दिलाने के लिए विश्वविद्यालय लगातार प्रयास कर रहा है। इस बार प्रदेश भर की प्रयागराज, आगरा, आजमगढ़, गाजियाबाद, अयोध्या, बरेली, मेरठ और फतेहपुर सेंट्रल जेल सहित प्रदेश की आठ केंद्रीय जेलों में बंद कैदियों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।

गोरखपुर रीजन तथा प्रयागराज रीजन में सबसे अधिक 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त वाराणसी रीजन में 19, लखनऊ रीजन तथा आजमगढ़ रीजन में 13, अयोध्या रीजन में 10, कानपुर रीजन में नौ, आगरा रीजन में आठ, झांसी रीजन में 7, मेरठ रीजन में 6, गाजियाबाद रीजन तथा बरेली रीजन में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रयागराज, आगरा, आजमगढ़, गाजियाबाद, अयोध्या, बरेली, मेरठ और फतेहपुर केंद्रीय कारागार में जेल बंदियों को परीक्षा दिलाने के लिए भी केंद्र बनाए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें