मौसम अपडेट : यूपी के कई जिलों में आज से तीन दिन तक भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश के विभिन्न अंचलों में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश का अनुमान जताया है। मंगलवार को महोबा, झांसी, आजमगढ़ और मऊ और इन जिलों के आसपास के इलाकों में कहीं सामान्य...
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश के विभिन्न अंचलों में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश का अनुमान जताया है। मंगलवार को महोबा, झांसी, आजमगढ़ और मऊ और इन जिलों के आसपास के इलाकों में कहीं सामान्य तो कहीं भारी बारिश हो सकती है।
बुधवार को बिजनौर, मुरादाबाद, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और गोंडा में सामान्य से भारी बारिश का अनुमान है जबकि ललितपुर, झांसी, इटावा, औरय्या और निकटवर्ती जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
गुरुवार 24 सितम्बर को बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा, लखीमपुरखीरी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज और आसपास के जिलों में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने कम हवा के दबाव क्षेत्र और उड़ीसा के उत्तरी तटीय क्षेत्र में केंद्रित चक्रवातीय दबाव के कारण मौसम में यह बदलाव आएगा।