UP Weather Update : यूपी में मौसम लेगा करवट, आज से तीन दिनों तक बदली-बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदलने की तैयारी में है। अफगानिस्तान और आसपास के इलाके में विकसित हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अगले तीन दिन उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों...
उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदलने की तैयारी में है। अफगानिस्तान और आसपास के इलाके में विकसित हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अगले तीन दिन उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बदली-बारिश का सिलसिला रहेगा। मौसम विभाग ने 7 और 9 मार्च को पश्चिमी यूपी तथा 10 मार्च को पूरे प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश होने के आसार जताए हैं।
फिलहाल फाल्गुन के इस महीने में दिन में तेज धूप के साथ गर्मी बनी हुई है जबकि रात में हल्की हवा के साथ ठण्ड का असर रहता है। मगर बदली-बारिश के बाद फिर ठिठुरन बढ़ सकती है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस बांदा में दर्ज किया गया। गोरखपुर और कानपुर मंडलों में भी दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा। गोरखपुर में रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी हुई। गोरखपुर, आगरा, मेरठ मण्डलों में रात का तापमान सामान्य से अधिक रहा।