Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up weather this time it rained for a month in two days in prayagraj meteorological department prediction

UP Weather: प्रयागराज में इस बार दो दिन में हो गई एक महीने की बारिश, मौसम विभाग ने की ये भविष्‍यवाणी 

प्रयागराज में पिछले 36 घंटे के भीतर कुल 91.1 मिमी बारिश हुई। जबकि पिछले साल पूरे जून महीने में सिर्फ 86 मिमी बारिश हुई थी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसा जलवायु परिवर्तन की वजह से हो रहा है।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSat, 1 July 2023 11:29 AM
share Share

Heavy Rain in Prayagraj: यूपी के प्रयागराज में पिछले 36 घंटे के भीतर कुल 91.1 मिमी बारिश हुई। जबकि पिछले साल पूरे जून महीने में सिर्फ 86 मिमी बारिश हुई थी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसा जलवायु परिवर्तन की वजह से हो रहा है। ज्यादा दिनों में कम और कम दिनों में ज्यादा बारिश की स्थिति बन रही है। आने वाले अगले दो दिनों में भारी बारिश का अनुमान है।

प्रयागराज में मानसून करीब एक सप्ताह की देरी से पहुंचा है। गुरुवार से रिमझिम की शुरुआत हो चुकी है। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे बारिश शुरू हुई तो रात तक मौसम नम रहा और रुक-रुककर बौछार पड़ती रही। मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान एक दिन पहले की तरह क्रमश 32.0 डिग्री सेल्सियस और 25.8 डिग्री से. पर टिके रहे। घूरपुर मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आकाश मिश्रा ने बताया कि आगामी दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा। वहीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भूगोल विभाग के प्रो. एआर सिद्दीकी ने बताया कि जून में देर से हुई बारिश पर्यावरण में बदलाव का संकेत है।

रात और सुबह की बारिश बनी मुसीबत, सड़कें डूबीं
बीती रात और सुबह की बारिश कई मोहल्लों के लिए मुसीबत बन गई। रुक-रुककर हो रही बारिश से शुक्रवार सुबह सबसे अधिक मुश्किल रामबाग आरओबी के नीचे खड़ी हो गई। पुल के नीचे सर्विस लेन पर एक फीट पानी भरा तो कुलभाष्कर डिग्री कॉलेज के परिसर में पानी भरने से परेशानी खड़ी हो गई।

आरओबी की दूसरी तरफ सर्विस लेन डूबने से इसके पास कई अधिकारियों के घरों में पानी घुस गया। आरओबी निर्माण के दौरान बंद हुई सीवर लाइन और और नालियां पटने से जल निकासी बाधित हो रही है। गोविंदपुर के कई घरों में भी जलभराव से प्रतियोगी छात्र परेशान हुए।

दूसरे दिन की बारिश से अल्लापुर के तिलकनगर में जलभराव हुआ। क्षेत्र के पार्षद विनय मिश्रा ने बताया कि नाले की पूरी सफाई नहीं होने से बारिश का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर भर गया। इसके अलावा बारिश से जाफरी कॉलोनी और आनंदनगर के दर्जन घरों में दूसरी बार नालों का पानी घुसा। राजरूपपुर के पार्षद मिथिलेश सिंह ने बताया कि लगभग दो घंटे तकपानी भरा रहा। सिविल लाइंस स्थित स्मार्ट रोड के चौराहों पर भी जलभराव हुआ।

बारिश के पानी से बढ़ गया संगम का जलस्तर
बारिश से संगम पर जलस्तर फिर बढ़ गया। जलस्तर शुक्रवार सुबह आठ बजे 71.75 मीटर रिकार्ड किया गया, जो गत दिवस की तुलना में 14 सेमी अधिक रहा। फाफामऊ में पिछले 24 घंटे में गंगा का जलस्तर 76.05 मीटर पर स्थिर है। नैनी में यमुना का जलस्तर पांच सेमी घटकर 72.49 मीटर रहा। सिंचाई विभाग के इंजीनियरों का कहना है कि गंगा-यमुना में तेजी से जलस्तर बढ़ने की संभावना नहीं है। बारिश का पानी संगम पहुंच रहा है। अलग-अलग बैराजों से गंगा-यमुना में लाखों क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज बढ़ने पर जलस्तर बढ़ेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें