Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up weather severe heat like may june has started from march itself strong westerly wind will blow

UP Weather: मार्च से ही शुरू हो गई मई-जून जैसी भीषण गर्मी, आज से चलेगी तेज पछुआ हवा; ये हुई भविष्‍यवाणी 

लखनऊ में 39.0, प्रयागराज में 39.5, आगरा में 39.3 और वाराणसी में 39.1 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया। पश्चिमी विक्षोभ के निकलते ही तेज सतही पछुआ सोमवार से चलना शुरू होगी जो मंगलवार तक जारी रहेगी।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊMon, 1 April 2024 06:08 AM
share Share

UP Weather: मार्च के आखिर से ही मई-जून जैसी भीषण गर्मी पड़ने लगी। रविवार को यूपी के छह शहरों में अधिकतम तापमान 39 से 40 डिग्री के बीच रहा। कानपुर नगर में तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया। लखनऊ में 39.0, प्रयागराज में 39.5, आगरा में 39.3 और वाराणसी में 39.1 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंचा। पश्चिमी विक्षोभ के आगे निकलते ही तेज सतही पछुआ सोमवार से चलना शुरू होगी जो मंगलवार तक जारी रहेगी।

फुर्सतगंज रायरबरेली में तापमान 39.3 दर्ज किया गया। धूप की तल्खी ऐसी कि दिन में बाहर निकलने वालों को सूर्य की किरणे झुलसाती महसूस हो रही थीं। तापमान में अचानक आई तेजी की वजह मौसम वैज्ञानिक पश्चिमी विक्षोभ को बता रहे हैं। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार जहां तापमान 39 डिग्री या इससे अधिक रहा, उन सभी शहरों में दोपहर तक आंशिक बादल रहे। हवा का रुख पूर्व से पश्चिम था। शाम तक हवा का रुख बदलने लगा। तब तक ऐसा वातावरण बन गया जिससे सूर्य की ऊष्मा परावर्तित हो कर आसमान में लौट न पाई और सतह गर्म होती चली गई। यही वजह रही जो लखनऊ में पारा सामान्य से 3.8, वाराणसी में 4.3, प्रयागराज में 4.0, आगरा में 3.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। 

सोमवार को आएगी मामूली गिरावट, फिर बढ़ेगा पारा
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ निकल चुका है। इसके आगे निकलते ही तेज सतही पछुआ सोमवार से चलना शुरू होगी जो मंगलवार तक जारी रहेगी। इससे प्रदेश के कई जिलों में हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच सकती है। हवा तेज होने से सतह ज्यादा गर्म नहीं होगी और तापमान में मामलूी गिरावट आएगी। मंगलवार के बाद से फिर यह स्थिति बदलेगी और तापमान फिर से बढ़ना शुरू होगा।

अचानक सर्दी से आ गई गर्मी
मौसम विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि मार्च की शुरुआत में अच्छी सर्दी थी। पहला पखवारा सर्द गया जबकि दूसरे पखवारे में अचानक तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें