Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather: Rain in this district of UP amidst scorching heat monsoon is coming on this date

UP Weather: भीषण गर्मी के बीच यूपी के इस जिले में बारिश, इस तारीख को आ रहा मानसून

यूपी में भीषण गर्मी के बीच पूर्वांचल के बलिया में सोमवार को मौसम ने करवट ली है और झमाझम बारिश हुई है। अचानक हुई बारिश से गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है। मानसून की तारीख भी आ गई है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, बलिया लखनऊMon, 27 May 2024 10:35 PM
share Share
Follow Us on

UP Weather: यूपी में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। हर तरह हाहाकार सा मचा हुआ है। लोग इस बात से भी परेशान हैं कि जब मई में ही यह हालत है तो जून में क्या होगा। ज्यादातर जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। कुछ जिलों में तो 45 पार हो गया है। इस बीच पूर्वी यूपी के बलिया में मौसम ने करवट ली है और झमाझम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अंडमान निकोबार द्वीप समूह में मानसून का आगमन हो चुका है। केरल के समुद्र तट से 31 मई या पहली जून को भारत में दाखिल होने के आसार हैं। सबकुछ सही रहा तो 18 से 20 जून के बीच गोरखपुर या वाराणसी के रास्ते मानसून यूपी में दाखिल हो सकता है। 

उन्होंने बताया कि लखनऊ में मानसून की बारिश 23 से 25 जून के बीच शुरू होने के आसार हैं। पिछले साल यूपी में मानूसन अपने निर्धारित समय से पिछड़ गया था और प्रदेश में देर से दाखिल हुआ था, 18 से 20 जून के बजाए यह पिछले साल 22 जून को प्रदेश में आया था।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार फिलहाल एक महीने गर्मी झेलनी होगी। हालांकि यह कहा गया है कि अगले दो दिनों में पारा जरूर कुछ गिरेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अभी दो दिनों तक तक प्रदेश में पछुवा हवा जारी रहेगी। दो दिनों बाद पुरवा चलने पर थोड़ी राहत मिलेगी और तामापन में गिरावट आएगी। रात में पड़ रही गर्मी से भी राहत मिलेगी।

बलिया में दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली। तेज हवा के साथ अचानक बारिश शुरू हो गयी। कुछ जगहों पर आंधी के चलते पेड़ व बिजली के खम्भे टूट गये। कई जगहों पर बरसात के चलते जल जमाव हो गया। यहां सुबह होते ही तेज धूप होने से तापमान 40 डिग्री सेल्यिस पहुंच गया था। पुरवा हवा के कारण उमस भी तेज थी। बाहर धूप व घर के अंदर पसीना से हर कोई हलकान हो उठा। जरुरी कार्य से बाहर निकले लोग छांव की तलाश करते रहे। पंखा व कूलर भी बेकार साबित हो रहे थे। इसी बीच दोपहर बाद तेज हवा के साथ शुरु हुई बारिश से मौसम कूल-कूल हो गया। कुछ जगहों पर हल्की तो कई स्थानों पर जमकर बरसात हुई। इसके बाद लोगों को काफी हद तक गर्मी से निजात मिली।

नगरा में तेज धूप व उमस के बीच मौसम में अचानक परिवर्तन हुआ। आसमान पर बादलों ने डेरा जमाया तो बरसात की आशंका होने लगी। तेज हवा के साथ करीब आधे घंटे तक हुई बारिश से कस्बा जनता इंटर कॉलेज के सामने की करीब तीन सौ मीटर सड़क पानी में डूब गयी। इसके चलते इस रास्ते से बाइक, साइकिल व पैदल गुजरने वाले लोगों को परेशानी होने लगी। सड़क पर जल जमाव के चलते आवागमन बाधित हुआ तथा वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। कुछ दुकानों में भी पानी घुस गया। 

आंधी के चलते कस्बा के चमन मार्केट के पास बिजली का खम्भा व पेड़ की डाली डूटकर गिर गयी। गनीमत यह रही कि इसकी चपेट में कोई नहीं आया। पोल के टूटने के कारण बाजार के कुछ हिस्सों में बिजली आपूर्ति भी ठप पड़ गयी।

बरसात से खेतों व फसलों को मिलेगी जान
आंधी के बीच सोमवार को हुई बरसात से खेतों को भी नई ऊर्चा मिलेगी। किसान अब धान की नर्सरी डालने की तैयारी कर रहे हैं। नमी की कमी के कारण खेतों की जुताई नहीं हो पा रही थी। ऐसे में बरसात से खेतों की जुताई अब बगैर सिंचाई के हो सकेगी। साग-सब्जी के फसलों को भी बरसात से फायदा होगा। लोगों का कहना है कि जिन खेतों को जोतकर छोड़ा गया है, उनमें घास उगने की आशंका है। यदि ऐसे ही दो-चार दिन पर बरसात होगी तो इस बार खेती का काम आसान हो जायेगा।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें