Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up weather rain forecast amid increasing heat chances of change in mausam imd alert forecast

UP Weather: बढ़ती गर्मी के बीच राहत की भविष्‍यवाणी, यूपी में इस दिन होगी बारिश

UP Weather Update: आने वाले दो दिनों में पारा और उछल सकता है।  29 मार्च तक तापमान में बढ़ोत्तरी होती रहेगी। वेस्‍ट यूपी के कुछ इलाकों में  दिन का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, लखनऊWed, 27 March 2024 02:32 PM
share Share

UP Weather: यूपी में पूरब से लेकर पश्चिमी छोर तक गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले दो दिन से दोपहर के वक्‍त हो रही तेज धूप ने बुधवार को भी लोगों को परेशान किया। दिन और रात दोनों के तापमान में बढ़ोत्‍तरी दर्ज की जा रही है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दो दिनों में पारा और उछल सकता है।  29 मार्च तक तापमान में बढ़ोत्तरी होती रहेगी। वेस्‍ट यूपी के कुछ इलाकों में  दिन का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। जबकि 30 मार्च को तेज हवाओं के साथ दिन में एक या दो बार बारिश हो सकती है।

मंगलवार को वाराणसी में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्स‍ियस रहा। जबकि प्रयागराज का अधिकतम पारा 38.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। झांसी में यह 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मेरठ में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस तो न्‍यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि ताजनगरी आगरा में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक होकर 37.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 

घरों में दिनभर पंखे चलते रहे जबकि कार्यालयों में एयर कंडीशनर चलाने की जरूरत पड़ गई। निचला पारा भी जोर मार रहा है। यह 18.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मार्च में इतनी गर्मी ने आगे के संकेत दे दिए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 29 मार्च तक तापमान में बढ़ोत्तरी होती रहेगी। तापमान दिन के समय 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। हालांकि 30 मार्च को बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है। इस दिन तेज हवाओं के साथ एक या दो बार बारिश होने की सम्‍भावना है। 

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक ईरान के आस-पास पश्चिमी विक्षोभ की मौजूदगी के चलते 28 से 30 मार्च के बीच उत्तरी पश्चिमी यूपी के उत्तराखंड से लगे इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि आने वाले दिनों में लोगों को भीषण गर्मी के लिए तैयार रहना होगा। तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी होगी। अभी भी सुबह से ही तेज धूप परेशान करने वाली है। आने वाले दिनों में दोपहर में धूल भरी गर्म हवाओं के थपेड़े भी झेलने पड़ सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें