Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP weather: Rain crisis in July even after the arrival of monsoon these districts will get relief for only a few days

UP weather: मानसून आने के बाद भी जुलाई में बारिश का संकट, इन जिलों में केवल कुछ दिन मिलेगी राहत

जून के अंतिम सप्ताह में यूपी में मानसून आने की संभावना है। इसके बाद भी जुलाई में यूपी के कई शहरों में बारिश बहुत कम होने की आशंका जताई गई है। कुछ जिलों में तो केवल 11 दिन ही बारिश हो सकती है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 25 June 2022 01:55 PM
share Share
Follow Us on

यूपी में 29 जून से 1 जुलाई के बीच मानसून दस्तक देने जा रहा है। मानसून आने के बाद भी यूपी के कई जिलों में जुलाई के महीने में बारिश की बहुत कम संभावना है। कुछ जिलों में तो केवल 11 दिन ही बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है। मानसून आने के बाद यूपी में जुलाई, अगस्त, सितंबर में जोरदार बारिश होती है। इस बार जुलाई में बारिश कम होने की आशंका है। 14 जिलों में जुलाई में 21 दिन बारिश नहीं होने के आसार हैं।

मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो वेस्ट यूपी के शामली, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, बुलंदशहर, आगरा, मुज्जफरपुर समेत 14 जिलों में 19 से 21 दिन ड्राई डे रहेंगे। जुलाई में 19 से 21 दिनों तक बारिश नहीं होगी। बाकी के बचे 10 दिनों में बारिश होगी।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार मानसून में बारिश के दिन घट रहे हैं। क्लाइमेट चेंज इसका बड़ा कारण है। वहीं पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, सुल्तानपुर, वाराणसी, सोनभद्र, झांसी, बांदा और ललितपुर में 15 से 16 दिनों तक बारिश के आसार कम रहेंगे। बाकी दिनों में अच्छी बारिश की संभावना है।

कानपुर, लखनऊ में होगी सामान्य बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के अन्य जिले जैसे कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, कानपुर देहात, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद जैसे जिलों में सामान्य बारिश होने के आसार हैं। यहां सामान्य 17 से 19 दिनों तक बारिश नहीं होगी। इसके अलावा 11 से 12 दिनों तक बारिश होने के पूरे आसार हैं।

वर्तमान मौसम की बात करें तो शुक्रवार को प्रदेश में कानपुर दूसरा सबसे गर्म शहर रहा। बांदा में तापमान 42.2 डिग्री रहा, वहीं कानपुर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। जबकि यूपी में सबसे कम तापमान गोरखपुर का 36.5 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं पूरे यूपी में अब लू का असर पूरी तरह खत्म हो चुका है। हालांकि उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें