Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather Rain Alert 21 July IMD Weather Forecast Delhi Rajasthan MP Uttarakhand Heavy Rainfall Barish Hogi

UP Weather: हो जाएं तैयार! यूपी में तीन दिनों तक होगी भारी बारिश, जानें अन्य राज्यों का भी हाल

UP Weather: उत्तर प्रदेश में 23-25 जुलाई, पश्चिमी राजस्थान में 22-24 जुलाई, पूर्वी राजस्थान में 22, 24 और 25 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 21 July 2024 08:19 PM
share Share
Follow Us on

UP Weather: देशभर में इन दिनों मॉनसून का सीजन चल रहा है, जिसकी वजह से झमाझम बारिश हो रही है। हालांकि, कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां पर बारिश थमी है, लेकिन आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कई दिनों से तेज बारिश नहीं हुई है। अब मौसम विभाग ने खुशखबरी देते हुए बताया है कि 23 से 25 जुलाई के बीच यूपी में भारी बरसात होगी। इसके अलावा, उत्तर भारत के कई अन्य राज्यों में भी तेज बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। 

मौसम विभाग के अनुसार, इंटीरियर ओडिशा और उससे सटे हुए छत्तीसगढ़ में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके चलते पश्चिमी मध्य प्रदेश में 21 से 23 जुलाई, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ में 21 जुलाई को बहुत भारी बरसात की चेतावनी जारी की गई है। गुजरात में अगले तीन दिनों तक, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में अगले पांच दिनों तक और साउथईस्ट राजस्थान में 21 जुलाई को भारी बरसात होगी। वहीं, उत्तराखंड में 21 व 22 जुलाई और हिमाचल प्रदेश में 22 और 23 जुलाई को बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात में 21-23, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में 21 जुलाई, छत्तीसगढ़ में 21 और 22 जुलाई, विदर्भ में 22 जुलाई, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में 21 से 24 जुलाई, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 24, पूर्वी मध्य प्रदेश में 22 और 23 जुलाई, गुजरात में 24 और 25 जुलाई को बहुत भारी बरसात होगी। अन्य राज्यों की बात करें तो सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, इंटीरियर कर्नाटक, तेलंगाना में 21 जुलाई, केरल, माहे में 21 और 22 जुलाई, गंगीय पश्चिम बंगाल में 22 और 23 जुलाई, झारखंड में 23-25 जुलाई, पश्चिमी मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में 25 जुलाई, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 23 जुलाई, पूर्वी मध्य प्रदेश में 24 और 25 जुलाई, ओडिशा, तटीय कर्नाटक में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश देखने को मिलेगी।

उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों की बात करें तो अगले पांच दिनों तक पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में बारिश, आंधी तूफान व बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की गई है। उत्तराखंड में 21 और 22 जुलाई, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 21 और 22 जुलाई, पूर्वी राजस्थान में 21 और 23 जुलाई, हिमाचल प्रदेश में 22 व 23 जुलाई, उत्तराखंड में 23-25 जुलाई को बहुत से बहुत बारिश होगी। उत्तर प्रदेश में 23-25 जुलाई, पश्चिमी राजस्थान में 22-24 जुलाई, पूर्वी राजस्थान में 22, 24 और 25 जुलाई, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 21-23 जुलाई और जम्मू और कश्मीर में 23 और 24 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें