UP Weather: इस हफ्ते विदा हो जाएगा मॉनसून, जाने से पहले एक दिन पूर्वांचल में ठीकठाक, पश्चिम में होगी छिटपुट बारिश
UP Weather: मॉनसून इस बार 38% कम बारिश देकर विदा हो रहा है लेकिन विदा होने से पहले 5 अक्टूबर को पूर्वांचल में जमकर और पश्चिम में छिटपुट बारिश के आसार हैं। एक हफ्ते में यह विदा हो जाएगा।
मॉनसून यूपी से विदाई ले रहा है। इस बार सामान्य के मुकाबले 38 प्रतिशत कम बारिश देकर दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून जा रहा है लेकिन जाने से पहले पूर्वांचल में सामान्य ओर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश के आसार हैं।
पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों से मानसून की विदाई हो भी चुकी है। मौसम निदेशक जे.पी.गुप्त के अनुसार अगले एक सप्ताह में राज्य के कुछ हिस्सों में कहीं सामान्य तो कहीं छिटपुट बारिश देकर मानसून विदा हो जाएगा। मौसम विज्ञान केन्द्र की वेबसाइट पर आगामी पांच अक्तूबर को पूर्वांचल में सामान्य और पश्चिमी जिलों में छिटपुट बारिश के आसार जताये गये हैं। जून से 30 सितम्बर तक मौसम विभाग द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कुल 62 फीसदी बारिश हुई।
सबसे ज्यादा 89 प्रतिशत बारिश बुन्देलखंड में हुई जबकि सबसे कम 57.8 प्रतिशत बारिश पूर्वांचल के जिलों में हुई। दस जिले ऐसे रहे जहां इस बार 40 प्रतिशत से कम बारिश हुई। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का कहना है कि खरीफ की फसलों जिनमें सबसे प्रमुख फसल धान है की कटाई के बाद पता चलेगा कि कहां कितने किसानों को सूखे से नुकसान हुआ। उसके बाद उन किसानों की भरपाई के लिए सरकार निर्णय लेगी।
जून से 30 सितम्बर तक कहां कितनी बारिश हुई अंचलवार
अंचल सामान्य वास्तविक प्रतिशत
होनी चाहिए थी हुई
मि.मी. मि.मी.
पश्चिमी यूपी 700.5 435.7 62.2
मध्य यूपी 807.1 495.9 61.6
बुन्देलखंड 791.1 704.8 89.1
पूर्वांचल 966.1 558.5 57.8
उत्तर प्रदेश 829.8 514.8 62.0
कितने जिलों में कितनी हुई बारिश जून से 30 सितम्बर के बीच
श्रेणी 2022-23 2021-22
जिलों की संख्या जिलों की संख्या
120% या अधिक 1 9
80 से 120% सामान्य 18 37
80 से 60% कम 21 16
60 से 40% बहुत कम 25 09
40% या इससे कम सूखा 10 04