UP Weather: मॉनसून की धीमी पड़ी रफ्तार, फिर बढ़ी गर्मी-उमस, बारिश को लेकर हुई ये भविष्यवाणी
UP Weather: पिछले कुछ दिनों की बारिश ने लोगों को प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप से राहत दिला दी थी लेकिन अब मॉनसून फिर कुछ रूठा-रूठा लग रहा है। मानसून के रूठते ही फिर उमस भरी गर्मी शुरू हो गई।
UP Weather: यूपी में पिछले कुछ दिनों की बारिश ने लोगों को प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप से राहत दिला दी थी लेकिन अब मॉनसून फिर कुछ रूठा-रूठा लग रहा है। मानसून के रूठते ही फिर उमस भरी गर्मी शुरू हो गई। तापमान में भी तेजी से वृद्धि हुई। उत्तर पूर्वी हवाओं के बावजूद बादल नदारद रहे। सोमवार को यूपी के कुछ जिलों को छोड़कर कहीं बारिश नहीं हुई। कई जिलों में सुबह से ही तेज धूप निकल गई और इस वजह से अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि गर्मी और उमस का सिलसिला अगले 48 से 72 घंटों तक जारी रह सकता है।मौसम विभाग का मानना है कि गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश संभव है। तापमान में अभी और वृद्धि संभव है।
सीएसए के अनुसार जुलाई महीने में कानपुर में अ तक 171.1 मिमी बारिश हो चुकी है। शहर में एकसमान बरसात न होने के कारण कहीं इससे कम तो कहीं इससे ज्यादा बारिश हुई है। शहर के दक्षिणी और उत्तरी क्षेत्र में हुई बारिश के बीच बड़ा अंतर रहा है। चकेरी क्षेत्र में सोमवार सुबह 1.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई जबकि शहर के शेष क्षेत्रों में एक बूंद न गिरी
मेरठ में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
दिनभर छाए बादलों के बीच सोमवार को मेरठ रिमझिम फुहारों से भीगता रहा। रुक-रुककर हुई फुहारों की बारिश और तेज हवा से दिन का तापमान सामान्य से 7.5 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया। बारिश और हवा से 121 दिनों में मेरठ में सोमवार को सबसे कम तापमान रिकॉर्ड हुआ। आज भी मेरठ सहित वेस्ट यूपी में हल्की बारिश और फुहारों का दौर जारी रहने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमश: 26.9 एवं 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ जो सामान्य से क्रमश: 7.5 एवं 2.4 डिग्री सेल्सियस कम है। दिनभर दस किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से पुरवाई ने मौसम को सुहावना बना दिया। रविवार के सापेक्ष दिन के तापमान में 3.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई, जबकि रात में कोई बदलाव नहीं हुआ। सोमवार को दिनभर 1.3 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह दौर 13 जुलाई तक जारी रहने के आसार हैं। 10-11 जुलाई को वेस्ट यूपी में अच्छी एवं व्यापक बारिश दर्ज की जाएगी। इसमें भी 11 जुलाई को वेस्ट यूपी में मूसलाधार बारिश दर्ज की जा सकती है। वहीं बारिश से मेरठ की हवा की गुणवत्ता 41 दर्ज हुई जो अच्छी श्रेणी में है। इस अवधि में एक्यूआई सौ से नीचे रिकॉर्ड हो रहा है। अगले कुछ दिनों तक मेरठ को इसी तरह से अच्छी हवा में सांस लेने को मिलती रहने की उम्मीद है।
वाराणसी में बादलों ने बढ़ा दी उमस, कल भारी वर्षा का अलर्ट
बादलों की सोमवार को दिन भर सूरज से लुकाछिपी चली। इससे वातावरण में उमस बढ़ गई। हालांकि कई बार बारिश होने का भ्रम हुआ। यूं तो 14 जुलाई तक रूक-रूक कर बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है लेकिन 10 और 11 जुलाई को तेज बारिश का संकेत है।
सुबह धूप निकलने के करीब एक घंटे बाद ही बादल छा गए। शाम तक बादलों की लुकाछिपी चलती रही। दोपहर में धूप काफी तीखी थी। उमस से लोग परेशान दिखे। रात 9.30 बजे आर्द्रता 94 फीसदी थी। सोमवार को अधिकतम तापमान 34.5 और न्यूनतम 25.8 डिग्री सेल्सियस था। मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि 14 जुलाई तक रूक-रूक कर बारिश का संकेत है।
महाराजगंज में छह दिन की बारिश के बाद निकली धूप
महाराजगंज में सोमवार को मानसूनी बारिश के रौद्र रूप पर ब्रेक लग गया। लगातार छह दिनों की बारिश के बाद सोमवार की सुबह मौसम साफ हो गया। मौसम के साफ होते ही उमस भरी गर्मी फिर बढ़ गई। सोमवार को पूरा दिन उमस भरी गर्मी से बड़े, बुजुर्ग, बच्चे सभी हलकान रहे। जुलाई में उमस भरी गर्मी का सितम अभी जारी है। मौसम के तापमान का अधिकतम पारा 37 डिग्री रहा। वहीं रात्रि के समय न्यूनतम तापमान भी 24 डिग्री से चढ़कर 26 डिग्री पहुंच गया। कृषि विज्ञान केन्द्र बसुली के वैज्ञानिक डॉ. डीपी सिंह ने बताया कि जुलाई महीने में मौसम का उठा-पठक अभी जारी रहेगा। गर्मी के दौरान फिर मानसूनी बारिश हो सकती है।
छह दिनों में मानसूनी बारिश का हाल जुलाई में मानसून के पूरी तरह से सक्रिय होने से छह दिनों से पूरे जिले में झमाझम बारिश हुई है। सिंचाई विभाग बाढ़ कन्ट्रोल रूम ने महराजगंज सदर क्षेत्र में 2 जुलाई को 26 एमएम, 3 जुलाई को 150 एमएम, चार को 15 एमएम, पांच को 16 एमएम, छह को 24 एमएम, सात जुलाई को 25 एमएम और 8 जुलाई को सुबह आठ बजे तक पांच एमएम बारिश होने का रिकार्ड दर्ज किया है।