Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather Monsoon rain: Heavy rainfall in Purvanchal 22 people died due to lightning strike

UP Weather: पूर्वांचल में आफत की बारिश, बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत

वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जिलों में बरसात और बिजली गिरने से 19 व फतेहपुर में दो लोगों की मौत हो गई है। काशी विश्वनाथ परिसर में बिजली गिरने से यहां स्थित एक मंदिर का एक शिखर क्षतिग्रस्त हो गया है।

Shivendra Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊTue, 28 June 2022 10:54 PM
share Share

मानसून उत्तर प्रदेश को झमाझम बारिश से भिगोने को तैयार है। पूर्वी हवाओं का सहारा पाकर सोनभद्र में ठिठका मानसून सक्रिय हो उठा है। मानसून की सक्रियता से मंगलवार को राज्य भर में खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में बारिश हुई। यह बारिश बुधवार को और तेजी पकड़ेगी। अगले 24 घंटे में मानसून कई जिलों को अपनी गिरफ्त में ले लेगा। उधर मंगलवार को वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जिलों में बारिश और बिजली गिरने से 19, फतेहपुर में दो और कानपुर के घाटमपुर में एक की मौत हो गई है। काशी विश्वनाथ परिसर में बिजली गिरने से यहां स्थित एक मंदिर का एक शिखर क्षतिग्रस्त हो गया है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिन कहीं कम और कहीं ज्यादा बारिश होने की संभावना है। दिन के पारे में भी गिरावट होगी। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि सोनभद्र में मानसून कई दिनों से कमजोर होकर रुका था। सोमवार से पूर्वी हवाओं ने जोर पकड़ा। इससे मानसून को ताकत मिली। अब यह तेजी से आगे बढ़ेगा।

पूर्वांचल में मंगलवार को तेज बारिश के बीच कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरी। बनारस में काशी विश्वनाथ धाम परिसर में बिजली गिरने से मंधतेश्वर महादेव मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त हो गया। यह मंदिर गंगा द्वार के करीब है। इसके अलावा मिर्जामुराद और बड़ागांव में वज्रपात की चपेट में आने से दो किशोरों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। उधर बलिया के बैरिया, दोकटी व सिकन्दरपुर में बिजली गिरने से तीन लोगों की जान चली गई। मिर्जापुर के लालगंज में वज्रपात की चपेट में आने से किशोरी और बालिका समेत चार लोगों की मौत हो गई।

उधर भदोही में मंगलवार को एक दर्जन स्थानों पर बिजली गिरी है। चेतनपुर,  तुलसीपट्टी और हरदुआ गांव में गिरी बिजली की चपेट में आने से महिला और किशोर समेत तीन की मौत हो गई। गोरखपुर-बस्ती मंडल में सुबह कहीं तेज कहीं हल्की बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत तो मिली पर जानमाल का नुकसान भी हुआ। महराजगंज में किशोरी समेत दो, सिद्धार्थनगर और बस्ती में एक-एक मिलाकर चार लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव में दो लोगो की मौत हुई है। सुलतानपुर में दो और कानपुर के घाटमपुर में एक व्यक्ति की जान बिजली गिरने से चली गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें