Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather: Heat wave warning in 52 districts of UP for the next two days yellow alert issued for 32 districts

UP Weather: यूपी में अगले दो दिन 52 जिलों में लू चलने की चेतावनी, 32 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी

यूपी में मौसम के तेवर मंगलवार से तल्ख हो गए हैं। प्रदेश के कई जिलों में सुबह 9 बजे से ही गर्म हवा चलनी शुरू हो गई। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए पूर्वी यूपी के 32 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 23 April 2024 10:13 PM
share Share

यूपी में मौसम के तेवर मंगलवार से तल्ख हो गए हैं। प्रदेश के कई जिलों में सुबह 9 बजे से ही गर्म हवा चलनी शुरू हो गई। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश के 32 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हीट वेव की स्थिति हो सकती है। इसके साथ ही गुरुवार और शुक्रवार को लखनऊ, कानपुर समेत 52 जिलों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में मंगलवार को सबसे अधिक 42 डिग्री सेल्सियस तापमान बुलंदशहर में दर्ज किया गया। इसके अलावा कानपुर में 41.2, प्रयागराज और बस्ती में पारा 41 डिग्री तक पहुंचा। गोरखपुर, हमीरपुर, झांसी, उरई आगरा में तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया।

क्या है हीट वेव
जब तापमान अचानक 45 डिग्री से अधिक हो। इसके अलावा तापमान 40 डिग्री के ऊपर हो लेकिन सामान्य से 4.5 डिग्री या इससे ज्यादा दर्ज किया गया हो। मौसम विभाग सामान्य स्थिति वर्ष 1991 से 2020 के बीच के औसत तापमान से निकालता है।

क्यों बन रही है ऐसी स्थिति
एक पश्चिमी विक्षोभ सोमवार को यूपी के ऊपर से गुजरा है। पीछे खाली जगह छोड़ गया जिसे शुष्क पछुआ हवा भरेगी। रेतीले और अत्यधिक गर्म इलाकों से हो कर आने वाली यह हवा तापमान बढ़ाएगी। साथ ही तेज धूप तापमान को बढ़ाएगी। इन दोनों ही कारणों से हीट वेव की स्थिति होगी।

आज इन जिलों के लिए लू की चेतावनी
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर एवं आसपास इलाकों में लू चलने की संभावना है। 

25 और 26 को इन जिलों में भी हीट वेव की स्थिति
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी एवं आसपास इलाकों में लू की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें