Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up weather deaths due to heat stroke and storm bundelkhand purvanchal meteorological department prediction

UP Weather: बुंदेलखंड दहका, कानपुर में हीट स्‍ट्रोक-पूर्वांचल में आंधी-पानी से हुई मौतें; मौसम विभाग ने की ये भविष्‍यवाणी

यूपी के अलग-अलग इलाकों में मौसम अलग-अलग रंग दिखा रहा है। बुन्देलखंड, विंध्य और राजस्थान से सटे इलाके तप रहे हैं तो पूर्वांचल में बारिश हो रही है। मंगलवार को चित्रकूट में पारा 48.2 डिग्री पहुंच गया।

Ajay Singh विशेष संवाददाता, लखनऊWed, 24 May 2023 11:55 AM
share Share

UP Weather Update: यूपी के अलग-अलग इलाकों में मौसम अलग-अलग रंग दिखा रहा है। बुन्देलखंड, विंध्य और राजस्थान से सटे इलाके तप रहे हैं तो पूर्वांचल में बारिश हो रही है। मंगलवार को चित्रकूट में पारा 48.2 डिग्री पहुंच गया। कानपुर में हीट स्ट्रोक से तीन की मौत हो गई। जबकि बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वांचल के महाराजगंज में तीन सेमी बारिश हुई। मौसम का यह बदला मिजाज आम जनजीवन के लिए काल बन गया है। पूर्वांचल में मंगलवार को तड़के आंधी-पानी के साथ ओले, बिजली गिरने से चार की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। खराब मौसम ने प्रदेश में सात लोगों की जान ले ली। मौसम विभाग की मानें तो पूर्वांचल के बाद अब बुन्देलखंड, विंध्य और राजस्थान से सटे इलाकों को भी तपन, तेज धूप और लू से राहत मिलने वाली है। 

मंगलवार को बुंदेलखंड दहक उठा। मध्य उप्र के जिले भी तपते रहे। कानपुर में दो वृद्धों समेत तीन की हीट स्ट्रोक से मौत हो गई। बुंदेलखंड में झांसी सबसे गर्म रहा। यहां पारा 45.1 डिग्री गया। कानपुर मंडल में इटावा 43 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। मंगलवार को दिन आगरा में 46, बागपत में 45, गौतमबुद्धनगर में 44.2, झांसी में 45, कानपुर में 44.4, मथुरा में 46.3 और लखनऊ में 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बीच मध्य पाकिस्तान, आसपास के ऊपर चक्रवातीय दबाव है। एक अन्य चक्रवातीय दबाव पूर्वी यूपी, बिहार से सटे इलाकों पर केन्द्रित है। मौसम विज्ञानी मो. दानिश के अनुसार अब हवा का रुख उत्तर पश्चिमी होगा, तपन से राहत मिलेगी। बुधवार 24 मई को पश्चिमी यूपी में ज्यादा बारिश के आसार हैं, धीरे-धीरे पूरे प्रदेश का मौसम का मिजाज बदल जाएगा।

पूर्वांचल में आंधी और पानी से दर्जनों पोल-पेड़ गिरे
पूर्वांचल में तड़के आंधी-पानी के साथ ओले और बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। सबसे ज्यादा तीन मौतें कुशीनगर में हुईं। 42 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी में दो दर्जन से ज्यादा पेड़ और खंभे धराशायी हो गए, इससे बिजली व्यवस्था भी धड़ाम हो गई।

आज से पांच दिन बदला रहेगा मौसम
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पूर्वानुमान मोहम्मद दानिश अनुसार बुधवार 24 मई से सोमवार 29 मई तक प्रदेश के विभिन्न अंचलों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश का सिलसिला चलेगा। खासतौर चार दिन मौसम में बदलाव जनजीवन को ज्यादा प्रभावित करेगा। 50 से 60 किमी प्रति घंटे से तेज आंधी, गरज चमक के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि के आसार बन रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें