Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up weather 12 may sudden change rain alert dust storm alert imd weather forecast barish

UP Weather: यूपी में अचानक बदले मौसम से कहीं राहत कहीं आफत, कई जिलों में बारिश; धूल भरी आंधी का अलर्ट 

लखनऊ समेत प्रदेश के अधिसंख्य जिलों में शनिवार को धूल भरी आंधी और बारिश ने मौसम बदल दिया। मौसम का यह बदलाव कहीं प्रचंड गर्मी से राहत तो कहीं नई आफत के रूप में सामने आया। आज भी धूल भरी आंधी का अलर्ट है।

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान, लखनऊSun, 12 May 2024 03:17 PM
share Share
Follow Us on

UP Weather Update: राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अधिसंख्य जिलों में शनिवार को धूल भरी आंधी और बारिश ने मौसम बदल दिया। मौसम का यह बदलाव कहीं प्रचंड गर्मी से राहत तो कहीं नई आफत बनकर सामने आया है। पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम और पूर्वी यूपी में हल्की बारिश भी हुई। बरेली मंडल में बिजली कड़कने के साथ ही जमकर बारिश हुई। मंडल के चारों जिलों में करीब तीन घंटे तक हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। वहीं, पीलीभीत में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई जबकि शाहजहांपुर के कलान में नाना व नाती झुलस गए। बलरामपुर में धूल भरी आंधी संग हल्की बरसात हुई। गोण्डा व बहराइच में भी आंधी आई। मौसम विभाग ने रविवार को पूरे उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी जारी की है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है। 

पश्चिमी यूपी में शनिवार को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम और पूर्वी यूपी में हल्की बारिश भी हुई।  बरेली के बहेड़ी में पांच सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गयी। इसके अलावा पीलीभीत में तीन, रामपुर के मिलक में तीन, रामपुर के बिलासपुर में दो, बागपत के बड़ौत, बरेली के मीरगंज और आंवला में एक-एक सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गयी। बरेली मे तेज हवा चलने के बाद शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे बारिश शुरू हो गई।

24 घंटे में 17 मिमी बारिश करीब तीन घंटे तक झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। पिछले 24 घंटे में 17 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक बारिश का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 31.7 और न्यूनतम 20.4 रिकॉर्ड किया गया।

उधर, पीलीभीत के गजरौला में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर गन्ने की सिंचाई कर रहे किसान की मौत हो गई। गजरौला क्षेत्र के सुहास गांव के 50 वर्षीय गेंदनलाल शनिवार सुबह सात बजे गन्ने के खेत में पानी लगा रहा था। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से से उसका एक हाथ झुलस गया और थोड़ी देर बाद उसकी मौके पर मौत हो गई।

आकाशीय बिजली गिरने से आम को भी नुकसान
शाहजहांपुर जिले में शनिवार सुबह सात बजे आंधी के बाद तेज बारिश शुरू हुई। करीब एक घंटे तक तेज और बाद में एक घंटे तक धीमी बारिश हुई। शनिवार को 8.2 मिलीमीटर बारिश हुई। कलान के उल्फतनगर वार्ड में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर सुरेश और उसका नाती झुलस गये। उधर, बदायूं जिले में आंधी और बारिश से कई जगह बिजली के तार टूट गए। पेड़ों में लगे आम को भी नुकसान पहुंचा है। बदायूं शहर के गोपी चौक मोहल्ले में लगे बॉक्स में करंट आने से एक मवेशी की भी मौत हो गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें