Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top 10 news cm yogi live nia action against pfi raids jp jayant lucknow lda samajwadi party akhilesh yadav mayawati

UP Top 10 News: गेट फांदकर JPNIC में घुस गए अखिलेश यादव, NIA ने कानपुर में डॉक्‍टर को उठाया

जेपी जयंती पर लखनऊ में सपा और प्रशासन आमने-सामने आ गए। उधर, पीएफआई पर एनआईए का एक्शन चल रहा है। यूपी में लखनऊ समेत कई अन्य जिलों में PFI से जुड़े अन्य संगठनों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

Ajay Singh लाइव हिंदुस्‍तान, लखनऊWed, 11 Oct 2023 10:40 PM
share Share
Follow Us on

UP Top 10 News: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर लखनऊ में समाजवादी पार्टी और प्रशासन आमने-सामने आ गए। अखिलेश यादव के JPNIC जाने से रोके जाने पर सपाई आंदोलित हो गए। सुबह से ही पार्टी नेता रामगोविंद चौधरी के नेतृत्‍व में जेपीएनआईसी पर सपाइयों का धरना चल रहा था। गेट पर ताला लगा था और भारी फोर्स तैनात थी। इस बीच 11:50 बजे सपा प्रमुख और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव वहां पहुंचे। सौ से अधिक पुलिसकर्मियों ने उन्‍हें रोकने की कोशिश की। टीन शेड की दीवार भी खड़ी थी लेकिन अखिलेश नहीं रुके। करीब आठ फीट ऊंचा गेट फांदकर वे अंदर पहुंच गए। उनके पीछे-पीछे कई अन्य सपाई भी जेपीएनआईसी के अंदर पहुंच गए।

पीएफआई पर एनआईए का एक्शन चल रहा है। यूपी में लखनऊ समेत कई अन्य जिलों में पीएफआई से जुड़े अन्य संगठनों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इस बीच कानपुर से खबर आई कि वहां एक डॉक्‍टर को परिवार संग उठा लिया गया। बताया जा रहा है कि पूछताछ के बाद उन्‍हें छोड़ दिया गया है।

पढ़ें यूूपी की टॉप-10 खबरें

1-VIDEO: जब गेट फांदकर घुस गए अखिलेश यादव, देखती रह गई पुलिस

जेपी जयंती के मौके बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव को उन्‍हें श्रद्धांजलि देने जाना था। सपाइयों का कहना है कि एलडीए के वीसी ने इसकी इजाजत नहीं दी। प्रशासन ने सपा प्रमुख को अंदर नहीं जाने दिया। जेपीएनआईसी का गेट बंद था। वहां ताला लगा था। बड़ी संख्‍या में पुलिस बल भी तैनात था।

2-पीएफआई पर और कसा शिकंजा: कानपुर से डॉक्‍टर को परिवार समेत उठाया

पीएफआई से जुड़े कट्टरपंथियों की जांच के लिए एनआईए ने बुधवार को कानपुर में छापा मारा। डॉ.अबरार को परिवार समेत हिरासत में लेकर मूलगंज थाना लाया गया, जहां पर बंद कमरे में एनआईए की टीम ने कई घंटे पूछताछ के बाद परिजनों को छोड़ दिया गया।

3-ये फिल्‍मी अंदाज सपा विधायक को पड़ गया भारी 

यूपी के मेरठ की सरधना सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान रविवार को गुर्जर समाज के प्रदर्शन में शामिल होने के अपने समर्थकों के साथ दिल्‍ली पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान उनके काफिले ने बेपरवाह होकर ट्रैफिक नियम तोड़े। कार्यक्रम में दिल्ली गए सरधना विधायक ने खुद ही सोशल साइट पर इसका वीडियो वायरल भी किया था। 

4-अतीक के बेटों के स्‍वागत का जश्‍न, प्रयागराज के गांव में हुई आतिशबाजी

माफिया अतीक अहमद के दो बेटों के बाल गृह से बाहर आने पर प्रयागराज के हटवा गांव में जश्‍न मना। अतीक के समर्थकों ने शेर इज बैक के नारे भी लगाए। दोनों बेटों के गांव में पहुंचने पर समर्थकों ने जमकर जश्‍न मनाया। उन्‍होंने पटाखे फोड़कर आतिशबाजी भी की।

5-UP पुलिस एनकाउंटर में 4 बदमाश पकड़े, स्कूल में डकैती केस में थे वांछित

आगरा के ताजगंज के पचगाई पट्टी स्थित सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल में चार अक्तूबर की रात को आठ बदमाशों ने डकैती डाली थी। मंगलवार तड़के पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर ली। बदमाशों ने गोलियां चलाईं तो पुलिस ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ के बाद चार गिरफ्तार कर लिए। इनमें दो सनी पंडित और सागर गोली लगने से घायल हो गए।

6-बाराबंकी में शिक्षिका से छेड़छाड़, विरोध पर धमकी, प्रधानाध्यापक पर केस

बाराबंकी में बदोसराय थाना क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय की शिक्षिका ने स्कूल के प्रधानाध्यापक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उसने कहा कि विरोध पर उसे धमकी भी दी जाती है। पीड़िता की तहरीर पर बदोसराय पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

7-तीन सौ करोड़ की ड्रग्स तस्करी में फरार 2 आरोपी बाराबंकी से गिरफ्तार

बाराबंकी में महाराष्ट्र में 300 करोड़ की ड्रग्स तस्करी के मामले में फरार चल रहे दो तस्करों को एसटीएफ लखनऊ व महाराष्ट्र की क्राइम ब्रांच टीम ने बहराइच मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नेपाल फरार होने की फिराक में थे।

8-होटल की तरह इस्तेमाल कर रहे धर्मनगरी वृंदावन के फ्लैट, इतना है किराया

वृंदावन में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने और वहां पर मेरिज डेस्टिनेशन बढ़ने का फायदा कुछ बिल्डर उठा रहे हैं। अपार्टमेंटों के फ्लैट होटल की तरह किराये पर उठाये जा रहे हैं और सरकार को चूना लगाया जा रहा है। रेजिडेंशियल सोसायटियां कॉमर्शियल बन गई हैं और प्रशासन खामोशी ओढ़े हुए है। 

9-यूपी के इस अस्‍पताल में मरीज का खाना और दूध पीता दिखा आवारा कुत्‍ता

यूपी के मुरादाबाद के जिला अस्‍पताल में एक कुत्‍ता मरीज को मिलने वाला दूध और खाना खा गया। जिला अस्‍पताल की ये तस्‍वीर सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इस तस्‍वीर में मरीज बेड पर लेटा है और उसके बराबर में रखा उसका खाना कुत्ता खा रहा है।

10-UP: दबंगई से परेशान परिवारों ने घरों के बाहर लगाए मकान बिकाऊ के पोस्टर

आगरा नगर निगम के वार्ड 29 गांव तोरा में नगर निगम कूड़ा कलेक्शन सेंटर बना रहा है। इसके विरोध में ग्रामीण एकजुट हो गए हैं। कई दिन विरोध चल रहा है लेकिन नगर निगम के अधिकारियों के न मानने पर ग्रामीणों ने गांव से पलायन की धमकी देते हुए अपने पर मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगा दिए हैं।

यूपी की अन्‍य खबरें और पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिंदुस्‍तान' के साथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें