Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Teachers transfer: These teachers will be the first to be transferred in UP Yogi government released transfer policy

यूपी में सबसे पहले इन शिक्षकों का होगा ट्रांसफर, योगी सरकार ने जारी की तबादला नीति 

यूपी में सबसे पहले इन शिक्षकों का ट्रांसफर होगा। योगी सरकार ने प्राइमरी शिक्षकों के अंत:जनपदीय स्थानांतरण की नीति जारी कर दी है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 3 Aug 2024 05:53 AM
share Share

सरकार ने प्राइमरी शिक्षकों के अंत:जनपदीय स्थानांतरण की नीति जारी कर दी है। इसके तहत सबसे पहले ज्यादा संख्या वाले स्कूलों से शिक्षकविहीन स्कूल जो बंद पड़े हैं उनमें शिक्षकों को भेजा जाएगा। इन बन्द स्कूलों में दो शिक्षक भेजे जा सकेंगे। स्थानांतरण में पहला मौका दिव्यांग महिला शिक्षक को दिया जाएगा। पहले प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के तबादले होंगे। उसके बाद अपर प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों का तबादला किया जाएगा।

दिव्यांग महिला के बाद दिव्यांग पुरुष को प्राथमिकता मिलेगी। उसके बाद सामान्य महिला और फिर सामान्य पुरुष को विद्यालय चुनने का विकल्प दिया जाएगा। इसी तरह जिस स्कूल में एक शिक्षा मित्र होगा, वहां सबसे पहले एक शिक्षक। उसके बाद जहां एक शिक्षक और एक शिक्षा मित्र होंगे, वहां तबादला किया जाएगा। जहां पांच से ज्यादा शिक्षक होंगे, वहां से शिक्षकों का तबादला सबसे पहले दूसरे स्कूलों में किया जाएगा।  सरकार ने स्कूल शिक्षा महानिदेशक को शासनादेश के तहत स्थानांतरण की कार्रवाई शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें