Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP STF has arrested the person who tried to incite riots in the guise of Hathras incident

यूपी STF ने प्रतिबंधित संगठन PFI के सक्रिय सदस्य को किया गिरफ्तार, हाथरस कांड की आड़ में दंगा भड़काने का था आरोप

यूपी एसटीएफ ने हाथरस कांड की आड़ में हिंसक दंगे कराने का प्रयास करने वाले कमाल के पी को केरल से गिरफ्तार कर लिया। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी था।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 3 March 2023 04:46 PM
share Share
Follow Us on
यूपी STF ने प्रतिबंधित संगठन PFI के सक्रिय सदस्य को किया गिरफ्तार, हाथरस कांड की आड़ में दंगा भड़काने का था आरोप

यूपी एसटीएफ ने हाथरस कांड की आड़ में हिंसक दंगे कराने का प्रयास करने वाले कमाल के पी को गिरफ्तार कर लिया। वह विस्फोटक पदार्थो के साथ लखनऊ में पकड़े गए हिट स्काड के सदस्य बदरद्दीन से भी कनेक्टेड था। 

प्रतिबंधित संगठन PFI के शीर्ष पदाधिकारियों में शामिल सक्रिय सदस्य कमाल के पी पुत्र अब्दुल अजीज केरल के मल्लापुरम जिले से शुक्रवार को गिरफ़्तार किया गया। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। इस मामले में सिद्दकी कप्पन के मोबाइल डेटा से एक वॉइन सोड मिला था जो कमाल केपी को भेजा गया था। जिसमें कोड वर्ड का प्रयोग सीक्रेट मीटिंग बुलाने के लिए किया गया था। इस मीटिंग में दंगा भड़काने का षड्यंत्र रचा गया था। हाथरस की घटना की आड़ में हिंसक दंगे कराने के षड्यंत्र में का मामला मथुरा के माँट थाना में दर्ज था। इसमें 153A/295A/120B, IPC 17/19 और UAPA act / 65/72 IT Act के तहत केस दर्ज किया गया था। 

कमाल के पी पर 25,000 का इनाम भी घोषित था। प्रतिबंधित संगठन PFI के शीर्ष पदाधिकारियों में शामिल सक्रिय सदस्य कमाल के पी पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मल्लापुरम केरल को थाना मेलाटूर क्षेत्र ज़िला मल्लापुरम से गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें