Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP SIT to Take Farrukhabad College Chairman in remand for investigation in Scholarship Scam

छात्रवृत्ति घोटाले में कई पर शिकंजा, फर्रुखाबाद के कालेज चेयरमैन को रिमांड पर लेगी एसआईटी

फर्रुखाबाद के कालेज चेयरमैन को एसआईटी रिमांड पर लेगी। छात्रवृत्ति घोटाले में कई पर शिकंजा कसेगा। एसआईटी के पास चेयरमैन व अन्य के खिलाफ कई पुख्ता सुबूत हैं। हजरतगंज कोतवाली में भी मुकदमा दर्ज हुआ था।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, लखनऊTue, 5 March 2024 08:44 AM
share Share

छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दो दिन पहले फर्रुखाबाद के डॉ. ओम प्रकाश गुप्ता ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशंस के जिन चेयरमैन शिवम गुप्ता को गिरफ्तार किया था, उसे अब एसआईटी भी रिमाण्ड पर लेगी। इस मामले में हजरतगंज कोतवाली में भी मुकदमा दर्ज हुआ था। इसकी जांच जेसीपी कानून-व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में गठित एसआईटी कर रही है। 

शासन की जांच के बाद इस घोटाले में हजरतगंज कोतवाली में 10 संस्थानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई थी। इसमें मुख्य भूमिका हाजिया ग्रुप के संचालकों की निकली थी। शुरुआती पड़ताल में ही हाजिया ग्रुप के अली अब्बास जाफरी, इजहार हुसैन जाफरी, रवि प्रकाश गुप्ता, राम गोपाल समेत कई लोग पकड़े गये थे। जेसीपी ने खुद पर्यवेक्षण करते हुए इस मामले में कड़ी से कड़ी जोड़ी थी। इसके बाद ही एसआईटी ने हरदोई के जगदीश प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज के प्रबंधक विवेक कुमार, कॉलेज के नोडल यशवंत कनौजिया और आरपी इंटर कॉलेज की प्रबंधक पूनम वर्मा के भाई अभिनव कनौजिया की भी गिरफ्तारी की थी। 

ये भी पढ़ें: ‘ओपन जेल’ की योजना पेश करने का आदेश, सुधारात्मक उपायों पर हाईकोर्ट ने मांगी राय

एसआईटी ने सभी 10 संस्थानों के खिलाफ कई साक्ष्य जुटा लिये हैं। इसी कड़ी में ईडी ने 29 फरवरी को फर्रुखाबाद के डॉ.ओम प्रकाश गुप्ता ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन शिवम गुप्ता को गिरफ्तार किया। शिवम के खिलाफ एसआईटी भी जांच कर रही थी। यही वजह है कि अब एसआईटी शिवम को अपने मुकदमे में भी रिमाण्ड पर लेगी। 

एसएस इंस्टीटयूट के चेयरमैन पर शिकंजा कसेगा
एसआईटी ने एसएस इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन प्रवीण कुमार चौहान के खिलाफ जांच की थी। दावा किया गया था कि इसके खिलाफ काफी साक्ष्य मिले है। प्रवीण कई नोटिस के बाद भी बयान देने नहीं आये थे। नोटिस का जवाब भी नहीं दिया था। उनके पिता के एसआईटी बयान ले चुकी है। एसआईटी अब प्रवीण के खिलाफ भी सख्ती करने जा रही है। ईडी प्रवीण की सम्पत्ति जब्त कर चुकी है। जेसीपी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल का कहना है कि इस मामले में काफी हद तक जांच पूरी हो चुकी है। कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें