Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up s steps towards one trillion economy this time the budget will be around rs 8 lakh crores

वन ट्रिलियन इकोनॉमी की ओर यूपी के बढ़ते कदम, इस बार पौने आठ लाख करोड़ के आसपास होगा बजट

उत्तर प्रदेश का वित्त विभाग फरवरी में पेश होने वाले वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए यूपी के बजट की तैयारियों में तेजी से जुटा हुआ है। बजट का आकार 7.70 लाख करोड़ के करीब होने का अनुमान है।

Ajay Singh विशेष संवाददाता , लखनऊSun, 17 Dec 2023 07:40 AM
share Share

UP budget: यूपी का वित्त विभाग फरवरी में पेश होने वाले वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए यूपी के बजट की तैयारियों में तेजी से जुटा हुआ है। बजट का आकार 7.70 लाख करोड़ के करीब होने का अनुमान है। बजट के केंद्र में इस बार राज्य को वन ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से ले जाने की तैयारियां दिखेंगी। इस लक्ष्य को केंद्र में रखकर योजनाओं और खर्च को शामिल किया जा रहा है।

नये एयरपोर्ट के लिए जमीन मुहैया कराने का इंतजाम होगा बजट में

वित्त विभाग में इस समय नये वित्तीय वर्ष के लिए विभागों से मिले प्रस्तावों पर काम किया जा रहा है। बताया जाता है कि यूपी में मेरठ सहित नौ नये एयरपोर्ट बनाने की केंद्र सरकार की योजना के तहत जमीन मुहैया कराने और अन्य सुविधाओं के लिए सरकार पर्याप्त बजट आवंटित कर सकती है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले राज्यसभा में सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी के सवाल पर केंद्रीय उड्ड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि यूपी में मेरठ सहित नौ नये एयरपोर्ट अगले दो साल में बनाने जाने हैं। 

उन्होंने यह भी कहा था कि यूपी में पहले कुल छह एयरपोर्ट थे तीन नये एयरपोर्ट के बन जाने के बाद यह संख्या अब नौ पहुंच गई है। केंद्रीय मंत्री के इस वक्तव्य के बाद यह माना जा रहा है कि राज्य सरकार नये एयरपोर्ट बनाने में अपनी जिम्मेदारियों को इस बजट के माध्यम से पूरा करने का मुकम्मल इंतजाम करेगी। 

पर्यटन विकास के जरिए पर्यटन को बढ़ावा देने का इंतजाम होगा

इसके अलावा प्रदेश के पर्यटन स्थलों के विकास को भी बजट में खास तरजीह मिलने की उम्मीद है। अयोध्या, काशी, मथुरा, प्रयागराज, चित्रकूट, विंध्याचल, गोरखपुर जैसे शहरों में पर्यटन विकास की नई योजनाओं के लिए भी बजट मिलने के आसार हैं।

वन ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, औद्योगिक विकास, ऊर्जा से जुड़ी योजनाओं पर भी सरकार का ध्यान रहेगा। सहकारिता के माध्यम से गांवों में खुलने वाले नये बहुद्देशीय पैक्स के लिए भी बजट का इंतजाम रहेगा। इसके अलावा चालू वित्तीय वर्ष की बजट की तरह ही बजट के केंद्र में युवा, महिलाएं, किसान रहेंगे। 

यहां बता दें कि वित्त विभाग ने राजकोषीय सूचकों के साथ आने वाले तीन वर्षों के बजट का निर्धारण किया है उसके मुताबिक नये वित्तीय वर्ष 2024-25 में बजट का आकार 7.65 लाख करोड़ के करीब होने का अनुमान है। बजट आकार इससे थोड़ा अधिक तक जाने की बाते कही जा रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें