ईंटो से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई यात्रियों से भरी बस, ड्राइवर की मौत, 8 घायल
गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट में गंगा पुल के ऊपर सुबह 4:45 बजे हुए यात्रियों से भरी बस और ईंटो से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की तेज टक्कर में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए।
गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट में गंगा पुल के ऊपर सुबह 4:45 बजे हुए यात्रियों से भरी बस और ईंटो से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की तेज टक्कर में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुल के ऊपर से क्षतिग्रस्त वाहन हटाकर यातायात व्यवस्था सुचारू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को थाना हाजा क्षेत्र में गंगापुल के उपर कस्बा ब्रजघाट में लखीमपुर से दिल्ली जा रही बस द्वारा पीछे से ईटो से भरे ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी गई। जिसमें 9 लोग घायल हो गए।
घायलों में ट्रैक्टर चालक इब्ने हसन पुत्र अली हसन निवासी मुबारकपुर नूरी थाना डिडौली जिला अमरोहा उम्र करीब 40 वर्ष व बस में सवार 8 लोग बस कंडक्टर आदर्श वाजपेई निवासी लखीमपुर खीरी, बस ड्राइवर दलविंदर सिंह पुत्र बक्शी सिंह निवासी मंडनपर शाहजहांपुर, पखी लता पत्नी भूपेंद्र निवासी मवाना जिला मेरठ उम्र करीब 27 वर्ष, घूरेलाल पुत्र स्वर्गीय रामनाथ निवासी कुलेसरा थाना ईकोटेक ग्रेटर नोएडा उम्र करीब 55 वर्ष, जाहिद पुत्र प्यारे मियां निवासी ख्वाजा फिरोज थाना रामचंद मिशन शाहजहांपुर उम्र करीब 55 वर्ष, संजीव कुमार वर्मा पुत्र जयनारायण लाल वर्मा निवासी बाजपाई कॉलोनी थाना कोतवाली जिला लखीमपुर खीरी उम्र करीब 46 वर्ष, प्रीति सहगल पुत्री प्रकाश चंद्र शेखर निवासी नई बस्ती थाना कोतवाली बस अड्डे के पास लखीमपुर खीरी, विवेक पुत्र भूरा लाल निवासी ग्राम कुलेशरा थाना ईकोटेक ग्रेटर नोएडा उम्र करीब 28 वर्ष घायल हो गए।
ये भी पढ़ें: सावधान! आगरा में ये हैं सबसे खतरनाक 15 ब्लैक स्पॉट, इन्हीं सड़कों पर होते हैं जानलेवा हादसे
सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी गढ़मुक्तेश्वर भिजवाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा ट्रैक्टर चालक इब्ने हसन को मृत घोषित कर दिया गया । मृतक के पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है मौके से बस व ट्रैक्टर ट्रॉली को हटवा दिया गया हैं। मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था व यातायात सुचारू कर दिया गया है ।