Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Road Accident 8 died on Varanasi Jaunpur Highway returning from Baba Vishwanath 3 year old child found alive

यूपी: बाबा विश्वनाथ दर्शन कर लौट रहे 8 की सड़क हादसे में मौत, 8 साल का बच्चा मिला जिंदा

वाराणसी में बुधवार तड़के बड़े हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। भीषण सड़क हादसे में एक 8 साल का बच्चा जिंदा बचा। बच्चे का इलाज जारी है। सभी मृतक पीलीभीत निवासी बताए जा रहे हैं जो जौनपुर लौट रहे थे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, वाराणसीWed, 4 Oct 2023 09:09 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि 7 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया और अन्य एक की अस्पताल के रास्ते में मौत हुई। वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर तेज रफ्तार कार और ट्रक में भीषण टक्कर हुई। कार सवार सभी की मौत हो गई केवल एक 8 साल का बच्चा जिंदा मिला। सभी लोग पीलीभीत निवासी बताए जा रहे हैं। जानाकरी के अनुसार पीलीभीत के पूरनपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत मुजफ्फरनगर (दूधिया खुर्द) के निवासी महेंद्र पाल व दामोदर पाल दोनों भाइयों का परिवार काशी में दर्शन-पूजन करने के बाद पीलीभीत लौट रहे थे। गाड़ी तेज रफ्तार में थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार एक बच्चे को छोड़कर सभी की जान चली गई।

घटना फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव की है। मृतक पीलीभीत निवासी हैं। वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद कार सवार जौनपुर जा रहे थे। इस दौरान हाईवे पर फूलपुर के करखियांव में सुबह 4.30 बजे तेज रफ्तार में आ रही अर्टिका कार एक ट्रक में जा घुसी। भीषण टक्कर हुई और 8 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 महिलाएं व 5 पुरुष शामिल हैं। टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। सुरही गांव के प्रधान ने हादसे की सूचना करखियाव पुलिस चौकी को दी। थानाध्यक्ष दीपक कुमार रणावत व चौकी इंचार्ज करखियाव रवि सिंह ने पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों की मदद से करीब दो घंटे की मेहनत के बाद सभी को बाहर निकाला गया। जिंदा मिले 8 साल के बच्चे शांति स्वरुप को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। बच्चे की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि गाड़ी पूरी तरह से हादसे में खराब हो गई है। वही गाड़ी को देखकर हादसे का अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रक और कार की टक्कर और स्पीड की जानकारी निकाली जा रही है। उधर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे पर शोक जताया है। सीएम ने आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उसके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

50 मीटर तक घिसटती रही कार 
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की गति तेज होने से वह आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। आशंका जताई जा रही है कि कार ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ। ट्रक में घुसने के बाद कार उसी में फंस गई और ट्रक कार को घसीटते हुए 50 मीटर से अधिक दूरी तक ले गया। किसी तरह कार ट्रक से बाहर निकली तो ट्रक चालक भाग निकला।

मरने वालों में अभी तक शिनाख्त 
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि आधार कार्ड व मोबाइल के आधार पर कुछ लोगों की पहचान हुई है। लेकिन परिवार के लोगों के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। 
महेंद्र पाल (45) 
दामोदर पाल (43) 
चन्दकली पत्नी महेंद्र (42) 
निर्मला पत्नी दामोदर (38)
विपिन (39)

अगला लेखऐप पर पढ़ें