Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up rain Monsoon has covered UP heavy rains will occur these areas including Lucknow two days west also got relief

UP Rain: यूपी में छा गया मॉनसून, दो दिनों में लखनऊ समेत इन इलाकों में होगी भारी बारिश, पश्चिम को भी मिली राहत

राज्य में मानसून के सक्रिय होने के साथ ही विभिन्न अंचलों में तेज बारिश भी शुरू हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान आकाशीय बिजली गिरने, बारिश के पानी में डूबने और करंट लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं।

विशेष संवाददाता लखनऊThu, 27 June 2024 09:03 PM
share Share

UP Rain Monsoon: पिछले कई दिनों से गर्मी से जूझ रहे यूपी वालों को अब राहत मिलेगी। मॉनसून को लेकर जो लोग इंतजार कर रहे थे वह भी खत्म हो गया है। दक्षिणी-पश्चिमी मानसून बिहार के रास्ते पूर्वी छोर से भी उत्तर प्रदेश में दाखिल हो गया है। अगले दो दिनों में लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों और पश्चिमी यूपी के कुछ और इलाकों में मानसून के सक्रिय होने के पूरे आसार बन गए हैं। राज्य में मानसून के सक्रिय होने के साथ ही विभिन्न अंचलों में तेज बारिश भी शुरू हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान आकाशीय बिजली गिरने, बारिश के पानी में डूबने और करंट लगने की अलग-अलग घटनाओं में ग्यारह लोगों की मौत हो गई जबकि आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाएं झुलस गईं।  24 घंटों के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक 18 सेंटीमीटर बारिश मुरादाबाद के बिलारी में रिकार्ड की गई।

आकाशीय बिजली गिरने से हमीरपुर में तीन, महोबा में दो, महाराजगंज, बाराबंकी, सीतापुर और बदायूं में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। हापुड़ में बिजली का करंट लगने से एक और मुरादाबाद में बारिश के पानी में डूबकर एक मासूम की मौत हो गई। अमरोहा में बारिश की वजह से दो मकान गिरने से नौ लोग जख्मी हो गए। गोरखपुर में मौसम का अजब रंग दिखा। गुरुवार तड़के मानसून की दस्तक के साथ एक तिहाई शहर में अच्छी बारिश हुई, जबकि बाकी इलाकों में सिर्फ फुहारें पड़ीं। बारिश वाले इलाकों के निचले हिस्सों में जलभराव हो गया। तापमान में गिरावट से गर्मी से थोड़ी राहत मिली लेकिन दोपहर में धूप निकलने से उमस बढ़ गई। यहां अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री दर्ज किया गया। गोरखपुर-बस्ती मंडल के बाकी जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होकर रह गई। देवरिया में बादल तरसा कर चले गए। कानपुर और आसपास के जिलों में 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। 

पश्चिमी यूपी को गुरुवार को मौसम ने बड़ी राहत दी। कुछ हिस्सों में मानसून की झमाझम बारिश हुई जबकि कई जगह प्री-मानसूनी बारिश ने भिगोया। मेरठ में सुबह के वक्त करीब चार घंटे में 22.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई।  बिजनौर, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर और हापुड़ में भी जोरदार बारिश हुई। तेज हवाओं के साथ बारिश से पारे ने डुबकी लगा दी, लेकिन फॉल्ट होने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कई हिस्सों में पांच से सात घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसके अलावा रामपुर टांडा, बरेली के नवाबगंज, मैनपुरी में 11-11, मुजफ्फरनगर के जानसठ, बदायूं में नौ-नौ, फिरोजाबाद के टूंडला, मुरादाबाद, महाराजगंज के निचलौल में सात-सात, एटा में छह, ललितपुर के तालबेहट, महाराजगंज, मेरठ के सरधना, आगरा के खैरानगर, बदायूं, बरेली, बुलंदशहर के अनूप शहर में पांच-पांच सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। 

सीजन में पहली बार हुई तेज और व्यापक बारिश से मुरादाबाद मंडल तरबतर हो गया। मुरादाबाद में नौ घंटों में 70 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग ने मुरादाबाद मंडल में खूब 24 घंटों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया था। इसके मद्देनजर शुक्रवार और शनिवार को गुरुवार की तुलना में अधिक बारिश होने संभावना है। गुरुवार को मानसून की लाइन बाड़मेर, जयपुर, आगरा, बांदा, सीधी, चाईबासा, हल्दिया, पाकुड़, पटना, महाराजगंज, देहरादून, उना, पठानकोट और जम्मू से होकर गुजर रही थी। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले दो दिनों में राजधानी लखनऊ में भी मानसून के सक्रिय होने की उम्मीद बन गयी है। अगले दो दिनों में उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार हैं। बीते 24 घंटों के दरम्यान प्रदेश में सबसे अधिक 18 सेंटीमीटर बारिश मुरादाबाद के बिलारी में रिकार्ड की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें