Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Atiq Ashraf Death Anniversary Wife Shaista Parveen Ruby Zainab Absconding after one year

अतीक-अशरफ हत्याकांड के सालभर बाद भी दोनों की पत्नियां फरार, मौत पर पति का शव देखने भी नहीं आईं

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की मौत के एक साल भी उनकी पत्नियां शाइस्ता और जैनब सामने नहीं आईं हैं। दोनों अपने शौहरों की मौत के बाद आखिरी बार उन्हें देखने के लिए भी नहीं पहुंचीं थीं। पुलिस की तलाश जारी है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजMon, 15 April 2024 07:14 AM
share Share

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की मौत के एक साल भी उनकी पत्नियां सामने नहीं आईं। दोनों महिलाओं को अपने शौहरों का चेहरा भी आखिरी बार देखने का मौका नहीं मिला। फरारी के दौरान पुलिस को उनकी कई बार लोकेशन मिली लेकिन दोनों महिलाएं पकड़ में नहीं आईं। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पहले ही 50 हजार रुपये का इनाम था और अब अशरफ की पत्नी जैनब पर भी 25 हजार का इनाम हो गया है। इनके अलावा अतीक की बहन आयशा नूरी भी 25 हजार इनामी है। 

उमेश पाल हत्याकांड पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पहले से नामजद आरोपी है। वारदात के दूसरे दिन ही वह गायब हो गई। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच बेटे असद का 13 अप्रैल 2023 को झांसी में एनकाउंटर हो गया। लेकिन असद का शव लेने भी कोई नहीं पहुंचा। उसके दो दिन बाद ही अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई। उनकी मौत के बाद भी दोनों की पत्नियां सामने नहीं आईं। कुछ दिनों बाद पुलिस को पता चला कि अतीक की पत्नी शाइस्ता अपने शूटर साबिर के साथ खुल्दाबाद तक गई थी लेकिन पुलिस की सक्रियता देखकर लौट गई थी। 

इधर, अशरफ की पत्नी जैनब के बारे कहा जाता है कि वह हाईकोर्ट में केस दाखिल करने के लिए गई थी। इसके बाद से दोनों महिलाओं का अब तक पता नहीं चला है। कुछ दिन पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि शाइस्ता ने चकिया और जैनब ने हटिया में शरण ली है। रात में सर्च अभियान चला था लेकिन परिणाम सिफर रहा। अतीक अहमद, अशरफ और दो बेटों के जेल में रहने के दौरान ही अतीक गैंग आईएस- 227 की बागडोर शाइस्ता परवीन सम्भालने लगी थी। फिर भी पुलिस शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी रूबी जैनब तक नहीं पहुंच पाई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें