उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद के मर्डर तक कब क्या हुआ? जानें पूरा टाइमलाइन
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई के हत्याकांड को एक साल हो गया है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक पर शिकंजा कस रहा था। उमेश पाल के मर्डर के बाद से अतीक के मर्डर तक कब क्या हुआ जानें यहां।
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई के हत्याकांड को एक साल हो गया। पहली बरसी पर पुलिस अलर्ट है। 15 अप्रैल 2023 को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या की गई थी। शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य ने अस्पताल के बाहर पुलिस और मीडिया के सामने दोनों भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मौके से ही पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया था।
उमेश पाल हत्याकांड से अतीक अहमद मर्डर तक कब क्या हुआ
24 फरवरी -उमेश पाल और दोनों सुरक्षाकर्मियों की गोली व बम से हत्या।
27 फरवरी -धूमनगंज पुलिस ने इनामी अरबाज को एनकाउंटर में मार गिराया।
27 फरवरी - एसटीएफ ने साजिशकर्ता सदाकत को गिरफ्तार किया।
1 मार्च - कसारी मसारी में जफर अहमद का घर जमींदोज किया।
2 मार्च- राजरूपपुर में स्थित शस्त्र विक्रेता सफदर अली का घर गिराया।
3 मार्च - कौशाम्बी में अब्दुल कवि व असरौली में मासूकउद्दीन का घर जमींदोज।
5 मार्च -अतीक के बेटे असद समेत पांचों शूटरों पर ढाई-ढाई लाख का इनाम घोषित।
6 मार्च -उमेश पाल को पहली गोली मारने वाला शूटर विजय चौधरी मुठभेड़ में ढेर।
11 मार्च -अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 25 हजार का इनाम।
13 मार्च - अतीक के बेटे असद समेत पांचों शूटरों पर पांच-पांच लाख का इनाम।
ये भी पढ़ें: अतीक हत्याकांड के एक साल: तीन हत्यारों ने नाम कमाने को कैमरे के सामने उतारा था मौत के घाट
20 मार्च - पीडीए ने रसूलाबाद स्थित गुलाम के घर को जमींदोज किया।
21 मार्च - अतीक के कार्यालय से 72 लाख व असलहों का जखीरा बरामद हुआ।
21 मार्च - अतीक के गुर्गे नियाज, मो. सजर, अरशद कटरा, कैश व राकेश गिरफ्तार।
27 मार्च - अतीक और अशरफ को जेल से पेशी के लिए प्रयागराज लाया गया।
28 मार्च - अतीक, खान सौलत हनीफ और दिनेश पासी को उम्रकैद की सजा हुई।
1 अप्रैल - धूमनगंज पुलिस ने मेरठ से अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक को पकड़ा।
2 अप्रैल - एसटीएफ ने धूमनगंज से अतीक के नौकर शाहरुख को गिरफ्तार किया।
3 अप्रैल - अतीक और अशरफ का दोनों जेल में बी वारंट तामील।
5 अप्रैल - राजू पाल हत्याकांड में शामिल अब्दुल कवि ने सरेंडर किया।
7 अप्रैल -अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम हुआ।
8 अप्रैल- अतीक की बहन आयशा नूरी को उमेश पाल हत्याकांड पुलिस ने वांटेड किया।
9 अप्रैल- दिल्ली स्पेशल सेल ने अतीक के तीन मददगारों को पकड़ा।
13 अप्रैल-अतीक और अशरफ की कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस कस्टडी रिमांड मिला।
13 अप्रैल -झांसी में एसटीएफ ने मुठभेड़ में अतीक के बेटे असद और गुलाम को मार गिराया।
14 अप्रैल-पुलिस ने अतीक और अशरफ को धूमनगंज लॉकअप में बंद कर पूछताछ की।
15 अप्रैल-अतीक और अशरफ की कॉल्विन अस्पताल परिसर में कैमरे के सामने हत्या।