यूपी निकाय चुनाव : प्रयागराज में सपा और आप ने खोले पत्ते, बाकी दलों में ऊहापोह
यूपी निकाय चुनाव की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी ने प्रयागराज से महापौर प्रत्याशी घोषित कर दिया। बाकी दलों में ऊहापोह की स्थिति है।
यूपी निकाय चुनाव की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी ने सबसे पहले प्रयागराज से महापौर प्रत्याशी घोषित कर दिया। आम आदमी पार्टी ने भी गुरुवार को महापौर सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी जबकि भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस में दमदार प्रत्याशी की तलाश हो रही है। 17 अप्रैल को नामांकन का आखिरी दिन है और एक भी बड़ी पार्टी पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं कर पाई।
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बीती रात अजय श्रीवास्तव का नाम घोषित कर दिया। आप नेतृत्व ने कारोबारी मोहम्मद कादिर को मैदान में उतार दिया है। भाजपा में महापौर पद का प्रत्याशी बनने के लिए सबसे अधिक दावेदार हैं। पार्टी के दिग्गज नेता गुरुवार देर रात तक प्रत्याशी का नाम तय नहीं कर पाए। बसपा नेतृत्व पांच दावेदारों के नाम पर मंथन कर रहा है।
महापौर प्रत्याशी को लेकर सबसे अधिक मुश्किल कांग्रेस में है। तीन दिन पहले तक पार्टी में कई दावेदार सामने आए थे। पार्टी नेतृत्व स्थानीय दिग्गजों को प्रत्याशी बनाने पर विचार कर रहा था। प्रत्याशी की तलाश में कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष प्रयागराज आ रहे हैं।
प्रयागराज में भाजपा से मेयर पद के लिए दस नाम पर बनी सहमति
भाजपा महानगर की टीम ने दो दिन तक चली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद प्रत्येक वार्ड से पार्षद प्रत्याशियों के तीन-तीन तथा महापौर पद के दस संभावित उम्मीदवारों के नाम पर गुरुवार को मुहर लगा दी। संभावित प्रत्याशियों के नामों की सूची लेकर महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी लखनऊ लेकर गए हैं। सूची पर लखनऊ में चर्चा हो रही है और जल्द 100 पार्षद प्रत्याशियों की सूची आने की संभावना है। प्रत्याशियों की स्क्रीनिंग में हर वर्ग के साथ ही प्रत्याशी की जीतने की संभावना का भी ध्यान रखा गया है।
दो दिन चली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, सांसद केशरी देवी पटेल, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, अभिलाषा गुप्ता नंदी, पूर्व विधायक दीपक पटेल, विधायक पीयूष रंजन निषाद, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, केपी श्रीवास्तव व निर्मला पासवान, चुनाव प्रभारी महेश चंद्र श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, जिलाध्यक्ष गंगापार अश्वनी दुबे, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता व कमलेश गौतम आदि उपस्थित रहे।