Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Nikay chunav: objections to reservation of seats and wards removed one to two percent change possible

यूपी निकाय चुनाव: सीटों और वार्डों के आरक्षण की आपत्तियां निस्तारित, एक से दो फीसदी बदलाव संभव

शहरी निकाय चुनाव के लिए मेयर व अध्यक्ष के साथ वार्ड आरक्षण पर आई आपत्तियों के निस्तारण का काम शनिवार की देर रात लगभग पूरा कर लिया गया है। एक से दो फ़ीसदी तक बदलाव संभव है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 9 April 2023 08:08 AM
share Share
Follow Us on

शहरी निकाय चुनाव के लिए मेयर व अध्यक्ष के साथ वार्ड आरक्षण पर आई आपत्तियों के निस्तारण का काम शनिवार की देर रात लगभग पूरा कर लिया गया है।सूत्रों का कहना है कि एक से दो फ़ीसदी तक बदलाव संभव है। माना जा रहा है रविवार को इसका मिलान करते हुए अंतिम अधिसूचना जारी करने की तैयारी है।

अवकाश  के बाद भी शनिवार को नगर विकास विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बुलाया गया। इनके अलावा कई कंप्यूटर ऑपरेटरों को भी बुलाकार आपत्तियों के निस्तारण की टाइपिंग के काम में लगाया गया। सूत्रों का कहना है कि कुछ जिलों के नगर निकायों में सीटों के आरक्षण को लेकर मिली आपत्तियों के निस्तारण में पेंच फंसा था, जिसे अब निस्तारित कर लिया गया है। 

इसी प्रकार लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज जैसे कुछ नगर निगमों  में मेयर की सीटों के आरक्षण पर मिली आपत्तियों का जवाब ढूंढने में भी आधिकारियों को विधिक रास्ता निकालना पड़ा। सूत्रों का यह भी कहना है कि मुख्यमंत्री भी राजधानी से बाहर हैं और वह रविवार को  गोरखपुर और महरागंज में कार्यक्रम के बाद लौटेंगे। नगर विकास विभाग इसके बाद देर शाम तक आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी करने की प्रक्रिया शुरू करेगा । इसके बाद चुनाव कराने का प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को भेजे दिए जाने की बात भी कही जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें