Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Nikay Chunav Municipal Elections Urban Development Department may hand over program to Commission tomorrow

यूपी निकाय चुनाव: नगर विकास विभाग कल सौंप सकता है आयोग को कार्यक्रम, सपा ने फंसाया पेंच

उत्तर प्रदेश शहरी निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने की तैयारियां तेज हो गई है।माना जा रहा है नगर विकास विभाग रविवार या सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग को निकाय चुनाव कराने का कार्यक्रम सौंप सकता है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, लखनऊSat, 8 April 2023 06:34 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश शहरी निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने की तैयारियां तेज हो गई है।माना जा रहा है नगर विकास विभाग रविवार या सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग को निकाय चुनाव कराने का कार्यक्रम सौंप सकता है। इसके पहले आरक्षण पर आई आपत्तियों को निस्तारित करते हुए इसकी अंतिम अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। नगर विकास विभाग नगर निगम के 17 महापौर, पालिका परिषद अध्यक्ष 199 और नगर अध्यक्ष की 544 सीटों पर आई आपत्तियों को निस्तारित करने की प्रक्रिया को लगभग अंतिम रूप दे चुका है।

खासकर समाजवादी पार्टी द्वारा जो आपत्तियां आरक्षण पर दी गई थी, उसका विधि सम्मत निस्तारण करते हुए जवाब तैयार कराया जा रहा है जिससे किसी तरह का कोई क़ानूनी पेंच न फंसे नगर विकास विभाग आपत्तियों को निस्तारित करते हुए चरणबद्ध तरीके से अंतिम अधिसूचना जारी करेगा। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात और सचिव नगर विकास रंजन कुमार की देखरेख में इसका निस्तारण कराया जा रहा है, जिससे अंतिम अधिसूचना जारी करने से पहले किसी तरह का कोई कमी न रह जाए। 

सूत्रों का कहना है कि नगर विकास विभाग अंतिम अधिसूचना जारी करने के तुरंत बाद राज्य निर्वाचन आयोग को कार्यक्रम सौंप देगा। आयोग इसके बाद चुनाव की अधिसूचना जारी करेगा। अभी तक जो तैयारी है उसके आधार पर 9 या 10 अप्रैल को राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव कराने की सूचना जारी करेगा। इस बार चुनाव तीन से चार चरणों में कराने की तैयारी है।

विभाग ने निकाय चुनाव के लिए अनंतिम आरक्षण जारी करते हुए उस पर 6 अप्रैल तक आपत्तियां मांगी थी। इनमें से अधिकांश आपत्तियां आरक्षण के नियम को लेकर की गई है। विभाग के मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने शाम को विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर आपत्तियों के निस्तारण पर बात की। एक एक आपत्ति का गहन अध्ययन कर निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं ताकि आगे किसी तरह की कानूनी अड़चन नहीं आए। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें