यूपी निकाय चुनाव: पति-पत्नी आमने-सामने, देवर को भाभी भी दे रही सीधी टक्कर
यूपी निकाय चुनाव में नए-पुराने संबधों के बीच दूरी व नजदीकियां आम हैं। मेरठ में नगर पंचायत हर्रा में अध्यक्ष पद सगे रिश्ते भी चुनावी समर में आमने-सामने टक्कर देने के लिए खड़े हुए हैं।
यूपी निकाय चुनाव में नए-पुराने संबधों के बीच दूरी व नजदीकियां आम हैं। मगर अब नए दौर में सगे रिश्ते भी चुनावी समर में आमने-सामने टक्कर देने के लिए खड़े हुए हैं। मेरठ में नगर पंचायत हर्रा में अध्यक्ष पद के लिए जहां पति-पत्नी इस बार नगर निकाय चुनाव में आमने-सामने हैं। तो वहीं, एक प्रत्याशी की पत्नी के अलावा उनकी भाभी भी चुनाव में उनके सामने चुनावी ताल ठोक रही हैं।
हर्रा नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशियों की पत्नियों ने भी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था। उम्मीद जताई जा रही थी कि नामांकन वापसी पर पत्नियों के पर्चे वापस होगें, लेकिन पर्चा वापस नहीं लेने के कारण अब हर्रा में पति-पत्नी चुनावी मैदान में आमने-सामने हो गए हैं। इसे लेकर कस्बे में रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
नगर पंचायत हर्रा में अध्यक्ष पद के लिए जहां कुंवर मोहम्मद अली ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया हुआ है तो वहीं, उनके सामने उनकी पत्नी गुलशन जहां ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया हुआ है। यहीं नहीं नगर पंचायत हर्रा के गठन से पूर्व गुलशन जहां ग्राम प्रधान रह चुकी हैं। साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी मुजीबरर्हमान के सामने भी उनकी पत्नी रूकैया ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया हुआ है।
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही तैय्यब प्रधान भी चुनावी ताल ठोक रहे हैं। उनके सामने जहां उनकी पत्नी स्वादेकीन व उनकी भाभी अफसाना भी चुनावी समर में अध्यक्ष पद के लिए उनके सामने पर्चा भरकर डटी हुई हैं।
हालांकि नामांकन पत्र जमा करने के बाद माना जा रहा था कि नाम वापसी पर सगे रिश्तों के आमने-सामने के प्रत्याशी नाम वापस ले लेंगें। अब नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद भी नाम वापस नहीं लिये। जिसके चलते अब नए दौर में सगे रिश्ते भी चुनाव में आमने-सामने की टक्कर देने के लिए आ खड़े हुए हैं। वहीं, इनके अलावा नगर पंचायत हर्रा में भाजपा से रामभूल व कांग्रेस से फरमान चुनावी ताल ठोक रहे हैं।