यूपी बजट सत्र : सदन में हंगामे पर बोले मंत्री सुरेश खन्ना, विपक्ष ने दिखाया गैर जिम्मेदाराना रवैया
संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना का कहना है कि विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष के शोरशराबे व वाकआउट का आचरण किसी भी तरह से उचित नहीं है। उनका यह रवैया गैरजिम्मेदाराना है। खासतौर पर जब महिला...
संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना का कहना है कि विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष के शोरशराबे व वाकआउट का आचरण किसी भी तरह से उचित नहीं है। उनका यह रवैया गैरजिम्मेदाराना है। खासतौर पर जब महिला राज्यपाल हैं तो विपक्षी दलों के सदस्यों को उनके प्रति सम्मान के साथ पेश आना चाहिए था। सुरेश खन्ना ने सदन के बाद पत्रकारों से कहा कि आज जिस प्रकार से विपक्ष ने गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाया है। राज्यपाल पर कई गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया वह निंदनीय है।
विपक्ष को विकास या सुशासन में रुचि नहीं है और उन्होंने सदन का बहिष्कार किया है। जो विपक्ष राज्यपाल के अभिभाषण को नहीं सुन सकता है, उससे क्या उम्मीद की जा सकती है। राज्यपाल का अभिभाषण सरकार की नीतियों का दस्तावेज होता है। विपक्ष ने गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए बहुत तेज नारेबाजी की और कई ऐसे शब्द कहे गए जिसे यहां कहना उचित नहीं होगा। एक महिला राज्यपाल के प्रति विपक्ष ने असम्मान व्यक्त किया है। विपक्ष को विकास में रुचि होती तो निश्चित रूप से बैठ कर अभिभाषण सुनते। महिला राज्यपाल के प्रति सम्मान प्रस्तुत करते।