Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Lucknow Defense Industrial Corridor to get world class infrastructure Yogi government will spent 950 crore

योगी सरकार विकसित कर रही रक्षा औद्योगिक गलियारे में विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर, 950 करोड़ होंगे खर्च

देश को रक्षा उत्पाद में आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में रक्षा औद्योगिक गलियारा तैयार होगा जिसमें योगी सरकार विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास कर रही है। सरकार 950 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, लखनऊMon, 15 July 2024 06:05 AM
share Share

देश को रक्षा उत्पाद के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए यूपी में आकार ले रहे रक्षा औद्योगिक गलियारे में योगी सरकार विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास कर रही है। इसके लिए सरकार की ओर 950 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। इसके तहत डिफेंस कॉरिडोर में सड़क, बिजली, पानी, सीवर और सुरक्षा के उच्चकोटि के प्रबंध किए जा रहे हैं। अब तक करीब 187 करोड़ रुपये के कार्य पूरे हो गए हैं। वहीं 537 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य निर्माणाधीन हैं। 

झांसी नोड में सर्वाधिक 517 करोड़ हो रहे खर्च 
यूपीडा द्वारा अलीगढ़, कानपुर, झांसी, लखनऊ और चित्रकूट नोड में 941.19 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। इसमें अलीगढ़ नोड के लिए 122 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किये जा रहे हैं। यहां 37 करोड़ से अधिक के कार्य पूरे हो चुके हैं, जबकि 61 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य निर्माणाधीन हैं। कानपुर नोड के लिए 62 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किये जाएंगे। झांसी के लिए सर्वाधिक 517 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य हो रहे हैं। 

लखनऊ नोड में 82 करोड़ के कार्य निर्माणाधीन
वहीं लखनऊ नोड की बात करें तो यहां 166 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य हो रहे हैं, जिसमें से 14 करोड़ से अधिक के कार्य हो चुके हैं, जबकि 82 करोड़ से अधिक के कार्य निर्माणाधीन हैं। यहां पर 13 करोड़ से अधिक के कार्यों का टेंडर हो चुका है, जबकि 56 करोड़ रुपये से अधिक आगामी कार्यों के लिए रखे गए हैं। इसी प्रकार चित्रकूट नोड में 71 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे। यहां पर 39 लाख रुपये के कार्य निर्माणाधीन हैं, जबकि 10 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का टेंडर हो चुका है। यहां 61 करोड़ रुपये से अधिक आगामी कार्यों के लिए रखे गये हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें