योगी सरकार विकसित कर रही रक्षा औद्योगिक गलियारे में विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर, 950 करोड़ होंगे खर्च
देश को रक्षा उत्पाद में आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में रक्षा औद्योगिक गलियारा तैयार होगा जिसमें योगी सरकार विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास कर रही है। सरकार 950 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
देश को रक्षा उत्पाद के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए यूपी में आकार ले रहे रक्षा औद्योगिक गलियारे में योगी सरकार विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास कर रही है। इसके लिए सरकार की ओर 950 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। इसके तहत डिफेंस कॉरिडोर में सड़क, बिजली, पानी, सीवर और सुरक्षा के उच्चकोटि के प्रबंध किए जा रहे हैं। अब तक करीब 187 करोड़ रुपये के कार्य पूरे हो गए हैं। वहीं 537 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य निर्माणाधीन हैं।
झांसी नोड में सर्वाधिक 517 करोड़ हो रहे खर्च
यूपीडा द्वारा अलीगढ़, कानपुर, झांसी, लखनऊ और चित्रकूट नोड में 941.19 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। इसमें अलीगढ़ नोड के लिए 122 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किये जा रहे हैं। यहां 37 करोड़ से अधिक के कार्य पूरे हो चुके हैं, जबकि 61 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य निर्माणाधीन हैं। कानपुर नोड के लिए 62 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किये जाएंगे। झांसी के लिए सर्वाधिक 517 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: सीएम योगी ने LS चुनाव में UP में BJP के नुकसान की बताई ये वजह, बोले- 2027 के लिए अभी से हों ऐक्टिव
लखनऊ नोड में 82 करोड़ के कार्य निर्माणाधीन
वहीं लखनऊ नोड की बात करें तो यहां 166 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य हो रहे हैं, जिसमें से 14 करोड़ से अधिक के कार्य हो चुके हैं, जबकि 82 करोड़ से अधिक के कार्य निर्माणाधीन हैं। यहां पर 13 करोड़ से अधिक के कार्यों का टेंडर हो चुका है, जबकि 56 करोड़ रुपये से अधिक आगामी कार्यों के लिए रखे गए हैं। इसी प्रकार चित्रकूट नोड में 71 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जाएंगे। यहां पर 39 लाख रुपये के कार्य निर्माणाधीन हैं, जबकि 10 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का टेंडर हो चुका है। यहां 61 करोड़ रुपये से अधिक आगामी कार्यों के लिए रखे गये हैं।