Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Lucknow Coronavirus update new variant weak Covid positive patients getting negative in 7 to 8 days

कोरोना वायरस का वोल्टेज कमजोर पड़ा, 7-8 दिन में नेगेटिव हो रहे हैं इस बार पॉजिटिव मरीज

कोरोना संक्रमितों के ठीक होने में छह से सात दिन समय लग रहा है। 95 फीसदी संक्रमितों में कोविड के लक्षण भी नहीं है। विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना के वैरिएंट में कोई खास अंतर नहीं मिला है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, लखनऊWed, 19 April 2023 10:10 AM
share Share

कोरोना संक्रमितों के ठीक होने में छह से सात दिन समय लग रहा है। 95 फीसदी संक्रमितों में कोविड के लक्षण भी नहीं है। विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना के वैरिएंट में कोई खास अंतर नहीं मिला है। वायरस लोड अधिक होता। उनके ठीक होने में कुछ वक्त लग सकता है।बुधवार को 97 लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं। कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। बुधवार को 85 मरीजों ने वायरस को मात देने में कामयाबी पाई है। मौजूदा समय में 26 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। 

केजीएमयू मेडिसिन विभाग के डॉ. केके सावलानी के मुताबिक ज्यादातर संक्रमित दोबारा कोविड की जांच नहीं कराते हैं, लिहाजा संक्रमितों के ठीक होने में लगने वाले वक्त का सही आंकलन कर पाना कठिन है। चार से पांच दिन में लक्षण तो जा रहे हैं लेकिन खांसी, थकान, कमजोरी जैसी परेशानी का सामना मरीजों को करना पड़ रहा है। अलीगंज में 19 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिनहट में 17 लोग संक्रमित मिले हैं।

लखनऊ में कोरोना से दस दिन में चौथी मौत
मंगलवार को एक और मरीज की कोरोना वायरस ने जान ले ली है। लगातार डेढ़ सप्ताह के भीतर चार मरीजों की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। चिनहट निवासी 46 साल की महिला को सांस लेने में तकलीफ हुई। देखते-देखते ही उसकी सांसें उखड़ने लगी। आनन-फानन महिला को गंभीर अवस्था में स्थानीय अस्पताल में दिखाया, जहां डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमण की आशंका जताई। इसके बाद नौ अप्रैल को उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर केजीएमयू में भर्ती कराया गया। कोरोना पॉजिटिव मिली। इलाज के दौरान सांसें थम गईं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें