Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP LOK SABHA ELECTION 2024: SP also declared its candidate from Kaiserganj fielded former MP s brother against Brij Bhushan Sharan Singh s son

कैसरगंज से सपा ने भी घोषित किया प्रत्याशी, बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के खिलाफ पूर्व सांसद के भाई को उतारा 

यूपी की कैसरगंज सीट पर भाजपा के पत्ते खोलने के बाद सपा ने भी गुरुवार की देर रात प्रत्याशी का ऐलान कर दिया। बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के खिलाफ भाजपा के पूर्व सांसद के भाई को सपा ने उतारा है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 2 May 2024 11:44 PM
share Share
Follow Us on

यूपी की कैसरगंज सीट पर भाजपा के पत्ते खोलने के बाद सपा ने भी गुरुवार की देर रात प्रत्याशी का ऐलान कर दिया। भाजपा ने कैसरगंज सीट पर बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया है। करण भूषण सिंह के खिलाफ सपा ने भगत राम मिश्रा को उतारा है। भगत राम मिश्रा श्रावस्ती के पूर्व बीजेपी सांसद दद्दन मिश्रा के बड़े भाई हैं। ऐसे में अब यहां मुख्य लड़ाई सांसद के बेटे और पूर्व सांसद के भाई के बीच होगी। भगत राम मिश्रा बहराइच के रहने वाले हैं। कैसरगंज में शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन है।

भगत राम मिश्रा में समाजवादी पार्टी में शामिल होने से पहले कांग्रेस में थे। भगत राम मिश्रा की पत्नी श्रावस्ती जिले से जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। बहराइच गए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से भी भगत राम मिश्रा ने मुलाकात कर कैसरगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। अब उन्हें पार्टी ने टिकट दे दिया है जो बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। 

गोंडा जिले की तीन और बहराईच की दो विधानसभा सीटों से मिलकर बनी कैसरगंज लोकसभा सीट पर सपा का भी दबदबा रहा है। 1996 से लेकर 2009 तक सपा ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। 2009 में बृजभूषण शरण सिंह ने भी सपा के टिकट पर ही इस सीट पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह ने 2014 और 2019 में बीजेपी के सिंबल पर इस सीट पर जीत दर्ज की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें