तो मतगणना केंद्र से कलेक्टर की लाश बाहर आएगी, सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय की खुली धमकी, वीडियो वायरल
Up lok sabha election 2024: बलिया के सपा प्रत्याशी सनात पांडेय ने प्रशासन को खुली धमकी दी है। कहा कि इस बार गड़बड़ी हुई तो मतगणना केंद्र से मेरी लाश बाहर आएगी या फिर कलेक्टर की लाश।
बलिया लोकसभा सीट से उतरे सपा प्रत्याशी सनातन पांडे ने शनिवार को एक ऐसा बयान दे दिया जिसमें वह बुरी तरह फंस गए हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि इस बार गड़बड़ी हुई तो मतगणना केंद्र से मेरी लाश बाहर आएगी या फिर कलेक्टर की लाश। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो केस भी दर्ज कर लिया गया है। सनातन पांडे के बयान को हेट स्पीच मानते हुए केस किया गया है। सपा से टिकट मिलने के बाद शनिवार को पहली बार बलिया पहुंचे सनातन पांडेय पार्टी कार्यालय पर मीडिया से बातचीत करते हुए कुछ टिप्पणी की थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद नगर कोतवाली पुलिस ने आचार संहिता व धारा 144 का उल्लंघन, धमकी देने के साथ ही लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया है। यह कार्रवाई चौकी इंचार्ज सिविल लाइन माखन सिंह की तहरीर पर हुई है।
शनिवार की शाम बलिया लोकसभा से सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय संवाददाताओं से बातचीत में पिछले लोकसभा चुनाव में हुई अपनी हार को लेकर जिला प्रशासन पर कई आरोप लगाए। कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में वह चुनाव जीत चुके थे तथा उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सत्ता के दबाव में आकर जानबूझ कर चुनाव हराया गया था। उन्होंने कहा था कि पिछली बार तो हम आपके जीते हुए प्रत्याशी थे, लेकिन उस समय भी बीजेपी की सरकार थी। तब यहां के कलेक्टर सरकार के दबाव में आ गए थे और उसने हमारे रिजल्ट को बदलवाने का काम किया था।
कहा कि मतगणना स्थल से बाहर निकलते वक्त उनपर भाजपा के लोगों द्वारा लाठियों से प्रहार किया गया था व गाड़ियों के शीशे फोड़े गए थे। उस समय मैंने अपनी हार को इसलिए स्वीकार कर लिया क्योंकि हम इस व्यवस्था को अपमानित नहीं करना चाहते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।
कहा कि हम लोकातांत्रिक व्यवस्था में विश्वास रखते हैं। ऐसा नहीं कि पिछली बार हम अपनी हत्या के डर से प्रांगण से बाहर आ गए थे। जो हुआ वो आपने भी देखा बलिया के लोगों ने भी देखा, हिंदुस्तान के लोगों ने भी देखा। अगर इस बार जनता में मुझे हरा दिया तो मैं स्वतः बाहर आ जाऊंगा। परंतु यदि 2024 में जनता ने चुनाव जीत हासिल कराया तो मैं यह संकल्प लेकर आया हूं, कि यहां का प्रशासन या भाजपा का जो भी तंत्र होगा, मेरे सर्टिफिकेट से मुझे नहीं रोक पायेगा। अगर ऐसा किया तो अंदर से या फिर सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय की लाश बाहर आएगी या फिर कलेक्टर की लाश बाहर आएगी, दो में एक ही होगा।
2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था। बलिया लोकसभा के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सनातन पाण्डेय को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह मस्त ने 15535 वोटों के अंतर से हाराया था। चुनाव में सनातन पाण्डेय को 453595 तो वीरेन्द्र सिंह मस्त को 469114 वोट मिले थे। जिसके बाद पांडेय ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया था। इस बार वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट कट गया है। उनकी जगह सभी सपा से ही सांसद रहे पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को भाजपा ने उतारा है। सपा से दोबारा सनातन पांडेय मैदान में हैं।