Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up learned a lesson from delhi accident team of engineers will check basements in every city

दिल्‍ली हादसे से यूपी ने लिया सबक, इंजीनियरों की टीम शहर-शहर करेगी बेसमेंटों की जांच 

दिल्ली की एक कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से हुई छात्रों की मौत के बाद यूपी के सभी शहरों में बने और निर्माणाधीन बेसमेंट की जांच करने के आदेश दिए हैं। इंजीनियर इसकी तुरंत जांच करेंगे।

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान, लखनऊTue, 30 July 2024 09:23 AM
share Share
Follow Us on

यूपी सरकार ने दिल्ली की एक कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से हुई छात्रों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में बने और निर्माणाधीन बेसमेंट की जांच करने के आदेश दिए हैं। विकास प्राधिकरण इसके लिए अभियंताओं की एक टीम बनाकर इसकी तुरंत जांच शुरू कराएंगे और तय मानक का पालन करेंगे। जांच के दौरान यह भी देखा जाएगा कि बेसमेंट में पार्किंग के अलावा कुछ भी चलता हुआ पाया जाए तो उसको तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाए।

अपर मुख्य सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण ने सोमवार को इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरण को निर्देश भेज दिया है। निर्देश दिया गया है कि अपने से संबंधित क्षेत्र में स्थित बेसमेंट में मानक सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए आवार अभियंता, सहायक अभियंता और जोनल अधिकारी की एक टीम बनाई जाएगी।यह टीम ऐसे स्थलों की नियमित जांच और निगरानी के साथ यथासंभव वैधानिक कार्रवाई करेगी। बेसमेंट के निर्माण के लिए स्वीकृत मानदंडों व मानचित्र के अनुसार ही निर्माण करने की अनुमति दी जाएगी।

ऐसे निर्माणों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, जहां बिना मानचित्र के या स्वीकृत मानचित्र के विपरीत बेसमेंट बनाए जा रहे हैं । ऐसे स्थल निर्माण जहां बेसमेंट के लिए मानचित्र स्वीकृत है वहां सुनिश्चित किया जाए की मानसून में खुदाई किसी भी कीमत पर ना की जाए।

खुदाई किया जाना जरूरी है तो समुचित मानक सुरक्षा उपायों के साथ ही इसे किया जाए। जिससे वहां रहने वाले व्यक्तियों काम करने वाले श्रमिकों या अन्य को किसी प्रकार की जान माल का खतरा उत्पन्न ना हो। मॉनसून के बाद भी यदि खुदाई की जाती है तो ऐसे स्थलों पर सुरक्षा उपायों का विशेष ध्यान रखा जाए जिससे किसी भी तरह की घटना घटित ना हो, यदि किसी प्रकार की घटना घटित होती है तो उसका उत्तरदायित्व निरीक्षण के लिए गठित टीम का होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें