Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Kanpur 750 farmers will get Rs 650 crore from KDA know amount according to circle rate

यूपी के इस जिले में 750 किसानों को 650 करोड़ रुपये मिलेंगे, सर्किल रेट के हिसाब से जानें कितनी होगी रकम

कानपुर में मैनावती मार्ग पर इस्कॉन मंदिर के पास विकसित होने जा रही न्यू कानपुर सिटी में लगभग 750 किसानों की जमीन खरीदी जाएगी। केडीए उन्हें लगभग 650 करोड़ रुपये देकर जमीन लेगा। जानें सर्किल रेट।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, कानपुरWed, 8 Feb 2023 11:23 AM
share Share

कानपुर में मैनावती मार्ग पर इस्कॉन मंदिर के पास विकसित होने जा रही न्यू कानपुर सिटी में लगभग 750 किसानों की जमीन खरीदी जाएगी। केडीए उन्हें लगभग 650 करोड़ रुपये देकर जमीन लेगा। इसके लिए अधिकांश किसानों और विकास प्राधिकरण के बीच सहमति बन चुकी है। डीएम सर्किल रेट के हिसाब से जमीनों की कीमतें भी निर्धारित कर दी गई हैं।

केडीए इस योजना की लांचिंग होली के अवसर पर करने जा रहा है। जिन किसानों की जमीन खरीदी जानी है उनकी सूची तैयार कर ली गई है। सबसे ज्यादा महंगी जमीन सिंहपुर कछार और संभरपुर में है। दोनों गांवों की जमीनों का सर्किल रेट बराबर है। यहां के किसानों को जमीन बेचने के एवज में ज्यादा रकम मिलेगी। गंगपुर चकबदा की जमीनों की कीमत दूसरे नंबर पर है जबकि सबसे कम दर हिन्दूपुर गांव की जमीनों का है। जमीनें खरीदने के लिए केडीए ने बड़ा दांव भी खेला है। एआईजी स्टांपको पहले से ही पत्र लिख दिया है कि वहां की जमीनों को निजी तौर पर खरीदने और बेचने पर रोक लगाई जाए।

न्यू कानपुर सिटी सर्किल रेट के हिसाब से रकम
2.05 करोड़ प्रति हेक्टेयर है सिंहपुर कछार व संभरपुर का सर्किल रेट
8.20 करोड़ प्रति हेक्टेयर की दर से दोनों गांवों के किसानों को मिलेंगे
1.70 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर है गंगपुर चकबदा गांव का सर्किल रेट
6.80 करोड़ प्रति हेक्टेयर की दर से गंगपुर चकबदा के किसान पाएंगे
1.35 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर है हिंदूपुर गांव का डीएम सर्किल रेट
5.40 करोड़ प्रति हेक्टेयर की दर से जमीन की कीमत पाएंगे हिंदूपुरवासी
153 हेक्टेयर में विकसित होगी योजना, 88.69 हेक्टेयर है निजी जमीन

केडीए ओएसडी, अवनीश सिंह ने कहा कि किसानों की निजी जमीनों की कीमतें तय गईं हैं। डीएम सर्किल रेट का चार गुना दिया जाएगा। केडीए वीसी के निर्देश पर ऐसे सभी किसानों की सूची तैयार की जा चुकी है जिन्हें जमीन के बदले रकम देनी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें