यूपी में फिर IPS अफसरों के तबादले, स्वर्णकार हटे अखिल कुमार बने कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर
नए साल की शुरुआत के साथ ही योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी है। प्रदेश के सात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया गया है।
IPS Officer Transfer: नए साल की शुरुआत के साथ ही योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी है। प्रदेश की कानून-व्यवस्था के और सुदृढीकरण के मद्देनजर सात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल कर दिया गया है। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा कानपुर के पुलिस कमिश्नर डॉ.आर.के.स्वर्णकार के तबादले को लेकर है। उन्हें एडीजी एपीटीसी सीतापुर के तौर पर नई तैनाती दी गई है। सीनियर आईपीएस अखिल कुमार उनकी जगह कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर होंगे।
जिन अन्य आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं उनमें राजीव सभरवाल शामिल हैं जिन्हें एडीजी डा.बीआर अम्बेडकर अकेडमी मुरादाबाद बनाया गया है। डॉ.केएस प्रताप कुमार को एडीजी गोरखपुर जोन बनाया गया है। वरिष्ठ आईपीएस ध्रुव कांड ठाकुर एडीजी मेरठ जोन बनाए गए हैं। वहीं सुजीत पांडेय एडीजी पीएसी तो अशोक कुमार सिंह एडीजी पुलिस भर्ती बनाए गए हैं।
किसे कहां मिली तैनाती
केएस प्रताप कुमार अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन
राजीव सभरवाल अपर पुलिस महानिदेशक डॉ.बीआर अंबेडकर अकेडमी मुरादाबाद
अखिल कुमार पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर
ध्रुव कांड ठाकुर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन
सुजीत पांडेय अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी लखनऊ
अशोक कुमार सिंह अपर पुलिस महानिदेशक यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ
रामकृष्ण स्वर्णकार अपर पुलिस महानिदेशक एपीटीसी सीतापुर